भाजपा ने मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन सेवा कार्यों के साथ
- रक्तदान शिविर में जुटे कार्यकर्ता, 75 यूनिट रक्त संग्रहित
हनुमानगढ़। भारतीय जनता पार्टी जिला हनुमानगढ़ द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा कार्यों की श्रृंखला के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन शहर में उत्साह और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना के साथ हुआ। इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और आमजन ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान कर मानवीय सेवा का संदेश दिया। शिविर की अध्यक्षता रक्तदान शिविर संयोजक ओम सोनी ने की, जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री निहालचंद मेघवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. रामप्रताप, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू, किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राम सिंह बराड़, पूर्व विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी, पूर्व विधायक धर्मेंद्र मोची और विधानसभा हनुमानगढ़ से अमित चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, पूर्व सभापति राजकुमार हिसारिया मौजूद रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री निहालचंद मेघवाल व पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ. रामप्रताप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा कार्यकर्ता हर वर्ष सेवा पखवाड़े के रूप में मनाते हैं। सेवा, सहयोग और समाज कल्याण ही भाजपा की संस्कृति का हिस्सा है। रक्तदान जैसे पावन कार्य से न केवल जरूरतमंदों को जीवनदान मिलता है, बल्कि यह कार्य समाज में आपसी भाईचारे और मानवता की मिसाल भी पेश करता है।
शिविर में पुरोहित ब्लड बैंक की टीम ने 75 यूनिट रक्त संग्रहित किया। रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और धन्यवाद पत्र भी प्रदान किए गए। कार्यकर्ताओं में उत्साह इस बात का था कि कई लोग पहली बार रक्तदान करने पहुंचे और इस पुण्य कार्य में सहभागी बने।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू ने कहा कि पार्टी हमेशा समाजहित और सेवा कार्यों को प्राथमिकता देती है। रक्तदान शिविर से यह संदेश जाता है कि भाजपा सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं है बल्कि जनकल्याणकारी गतिविधियों में भी अग्रणी भूमिका निभाती है।
पूर्व मंत्री निहालचंद मेघवाल और डॉ. रामप्रताप ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सेवा भावना और मजबूत होती है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे सेवा पखवाड़े के दौरान अधिक से अधिक जनहितकारी कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता निभाएं।
शिविर में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी और आमजन शामिल हुए। वातावरण पूरी तरह उत्साहपूर्ण और सेवा भाव से ओतप्रोत नजर आया। रक्तदान शिविर की सफलता ने भाजपा की सेवा पखवाड़े की मुहिम को और मजबूती प्रदान की। इस मौके पर जिला महामंत्री प्रदीप ऐरी, जिला महामंत्री व सेवा पखवाड़ा के संयोजक नंदलाल वर्मा, सहसंयोजक अपारजोत सिंह बराड़, प्रशांत सिहाग, जिला महामंत्री चरणदास गर्ग, जिला उपाध्यक्ष उत्तम सिंह राठौड़, जिला प्रवक्ता जुगल किशोर गौड, जिला मंत्री कुलवंत चहल, जिला मंत्री मुरलीधर सोनी, जिला मंत्री सरोज नायक, तेजेंद्र सिंह बराड़, कृष्ण गोदारा,जिला सोशल मीडिया प्रभारी प्रवीण कटारिया, जिला कार्यालय प्रभारी गुरविंदर मान, जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण तायल, जिला प्रवक्ता आशीष पारीक,सुभाष सहारण, हनुमानगढ़ जंक्शन देहात अध्यक्ष बलराज मान,हनुमानगढ़ टाउन नगर अध्यक्ष नितिन बंसल , हनुमानगढ़ टाउन देहात अध्यक्ष जसपाल सिंह ,नौरंगदेसर मंडल अध्यक्ष लूणाराम पूनिया ,संगरिया नगर मंडल अध्यक्ष विजय राठी ,पीलीबंगा नगर अध्यक्ष हनीश ग्रोवर , गोलूवाला मंडल अध्यक्ष सीताराम बिश्नोई, पल्लू मंडल अध्यक्ष मुकेश पारीक, आत्मनिर्भर भारत के जिला संयोजक डॉ. भारतभूषण शर्मा, महंगा सिंह ढिल्लो सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
0 Comments