PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

आबकारी विभाग की सफल रेड

 आबकारी विभाग की सफल रेड





हनुमानगढ़ 19 सितंबर 2025 को आबकारी आयुक्तय राजस्थान उदयपुर तथा जिला कलक्टर डॉक्टर खुशाल यादव हनुमानगढ द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत, आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी के नेतृत्व में आबकारी विभाग हनुमानगढ ने एक विशेष रेड का आयोजन किया। यह कार्रवाइयाँ गॉव गंगागढ, गंगागाट, देबुधाट, मक्कासर नहर, भादरा, जोगीवाला, भोजासर और ललाना जैसे क्षेत्रों में की गई।

रेड के दौरान लगभग 1500 लीटर उतेजित लाहण, जिसे हथकड़ शराब बनाने के लिए तैयार किया गया था, जब्त किया गया। इसके साथ ही, 3 कच्ची भंटटी को नष्ट कर दिया गया। इस बैकग्राउंड में, 1 साधारण अभियोग भी दर्ज किया गया। पिछले तीन दिनों में कुल 6 अभियोग दर्ज किए गए, जिनमें से प्रत्येक प्रहराधिकारियों द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की गई।

इन अभियोगों में अमर सिंह, विनोद सिंह, कमल सिंह और विरेन्द्र सिंह शामिल रहे, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता दिखाई। अवैध हथकड़ शराब की बिक्री और कशीदगी के खिलाफ लगातार रेड और गश्त का आयोजन किया जा रहा है और यह सिलसिला भविष्य में भी जारी रहेगा। आज की कार्रवाइयों में अमर सिंह, प्रहराधिकारी हनुमानगढ और हुसैन खान जमादार सफलता पूर्वक शामिल रहे। आबकारी विभाग के प्रयासों से क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार में कमी आने की उम्मीद है।

Post a Comment

0 Comments