*ग्रामीण सेवा शिविर में राहत भी, उत्सव भी*
*शिविर में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार, प्रवेश उत्सव मनाया*
हनुमानगढ़/टिब्बी, 19 सितंबर। राज्य सरकार के जन-जन के साथ, विकास और अंत्योदय मार्ग के संकल्प को साकार करने हेतु शुक्रवार को ग्राम पंचायत बशीर में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर–2025 ग्रामीणों के लिए राहत और उत्सव दोनों का माध्यम बना।
महिला एवं बाल विकास विभाग ने शिविर स्थल पर सामुदायिक आधारित गतिविधियां आयोजित की। इस दौरान चार गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, एक बच्चे का अन्नप्राशन संस्कार और तीन बच्चों का आंगनबाड़ी प्रवेशोत्सव मनाया गया। यह आयोजन न केवल परंपरा का उत्सव बना बल्कि समुदाय में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के महत्व का संदेश भी दिया।
शिविर में आए ग्रामीणों को विभिन्न विभागों से त्वरित राहत मिली। पंचायतीराज विभाग ने तीन परिवारों को मालिकाना हक दिलाया, पात्र लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ा तथा पेंशन सत्यापन किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने पालनहार योजना में बच्चों का सत्यापन किया। चिकित्सा विभाग ने मरीजों की जांच कर उपचार किया और टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय किट वितरित की।
शिविर में एसडीएम सत्यनारायण सुथार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पन्नालाल कड़ेला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा, तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार अरोड़ा, शिविर प्रभारी जसवीर सिंह, सहायक प्रभारी सतीश मुंजाल, सुपरवाइजर प्रोमिला गोयल, कार्यकर्ता सरोज, निर्मला व गिरदावरी देवी मौजूद रहे।अधिकारियों ने विभागीय कार्यों का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से संवाद भी किया।
---
0 Comments