*सेवा पखवाड़े के तहत जिले भर में रक्तदान शिविरों का आयोजन; जिले में 1586 यूनिट रक्त संग्रहित*
हनुमानगढ़, 17 सितंबर। सेवा पंखवाड़े की थीम स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत बुधवार को जिलेभर में आयोजित रक्तदान शिविरों में 1586 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। जिले के विभिन्न कस्बों और नगरों में आयोजित इन शिविरों में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वेच्छा से रक्तदान किया।
जंक्शन स्थित व्यापार मंडल धर्मशाला में आयोजित शिविर का जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने रक्तदाताओं को प्रेरित किया और कहा कि रक्तदान महादान है, इससे जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती है।
टिब्बी में श्रीमती मायादेवी धर्मशाला में 65 यूनिट, नोहर के तुलसी महाप्रयाग भवन में 69 यूनिट, गोलूवाला के व्यापार मंडल में 165 यूनिट, भादरा के श्री बालाजी आईटी सेंटर में 135 यूनिट, हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित व्यापार मंडल धर्मशाला में 193 यूनिट, हनुमानगढ़ तेरापंथ भवन में 267 यूनिट, पीलीबंगा माहेश्वरी भवन में 137 यूनिट, संगरिया भगवान महावीर हॉस्पिटल में 162 यूनिट, रावतसर समता भवन में 111 यूनिट, जंक्शन व्यापार मंडल धर्मशाला में 173 यूनिट, पल्लू की जाट धर्मशाला में 37 यूनिट तथा डबलीराठान की व्यास धर्मशाला में 72 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
जिले के इन शिविरों में युवाओं, सामाजिक संगठनों और आमजन ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजन स्थलों पर सुबह से ही रक्तदाताओं की भीड़ रही। आयोजन समिति की ओर से रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और आभार स्वरूप स्मृति चिन्ह भी दिए गए।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा सहित चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
___
0 Comments