PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

*जिला कलेक्टर व एसपी ने घग्घर नदी तटबंधों का किया औचक निरीक्षण, प्रशासन अलर्ट मोड पर*

 *जिला कलेक्टर व एसपी ने घग्घर नदी तटबंधों का किया औचक निरीक्षण, प्रशासन अलर्ट मोड पर*


*तैयारियों को परखने के लिए मॉक ड्रिल*













हनुमानगढ़, 4 सितंबर। जिले में घग्घर नदी में पानी की बढ़ती आवक को देखते हुए जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव एवं पुलिस अधीक्षक श्री हरी शंकर ने गुरुवार को विभिन्न तटबंधों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने 26 एसटीजी, पीलीबंगा क्षेत्र के 2 केएनजी व 3 केएनजी स्थित तटबंधों की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया।


जिला कलेक्टर व एसपी ने इस दौरान पानी की आवक, तटबंधों की सुरक्षा और वहां नियुक्त कार्मिकों की उपस्थिति की जांच की। साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों से भी संवाद कर उनके सुझाव लिए। जिले के घग्घर क्षेत्र में पीलीबंगा, टिब्बी, हनुमानगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर तैयारियों को परखने के लिए मॉक ड्रिल भी की गई।


अधिकारियों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण घग्घर नदी में पानी का स्तर बढ़ रहा है। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने तटबंधों की मजबूती सुनिश्चित करने, निगरानी कर्मियों की ड्यूटी लगाई है। प्रभावित आबादी के संभावित शिफ्टिंग हेतु राहत केंद्रों की पहचान कर ली है। इन राहत शिविरों में प्रभारी एवं सहप्रभारी नियुक्त किए गए हैं और भोजन, पेयजल, विद्युत, बिस्तर व स्वास्थ्य सेवाओं की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।


जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह, भ्रामक खबर या झूठी जानकारी पर विश्वास न करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करना आवश्यक है। फिलहाल स्थिति सामान्य है और जिले में घग्घर में पानी की आवक को देखते हुए प्रशासन हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।


निरीक्षण के समय पीलीबंगा एसडीएम उमा मित्तल, रावतसर एसडीएम संजय अग्रवाल तथा हनुमानगढ़ एसडीएम मांगीलाल भी मौजूद रहे।

___

Post a Comment

0 Comments