The India News 10

The India News 10
क्यूॅं न कहूॅं सच

अवैध हथियार खरीद-फरोख्त मे शामिल 05 अभियुक्त भादरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार ।

 अवैध हथियार खरीद-फरोख्त मे शामिल 05 अभियुक्त भादरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार ।





हनुमानगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि जिला हनुमानगढ में नशा तस्करी, अवैध मादक पदार्थो, अवैध हथियारो, जुआ, सटटा, अवैध धंधो एवं संपत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं वांछित अपराधियो की धरपकड हेतु समस्त अधिकारीगणो को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में सख्ती से पालना करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में राज कंवर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नोहर एवं  संजीव कटेवा वृताधिकारी वृत भादरा के निकटतम सुपरविजन मे भूपसिंह सहारण पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना भादरा के नेतृत्व मे दिनांक 30.07.2025 को भादरा पुलिस द्वारा गश्त के दौरान सन्दीप पुत्र काशीराम निवासी कलाना को अवैध 32 बोर पिस्तौल सहित गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 347 / 2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट दर्ज कर महावीर सिंह एएसआई के सुपुर्द की गई। आरोपी से हथियार बरामदगी के संबध मे गहन पूछताछ कर हथियार तस्करी गिरोह मे शामिल अन्य युवको की धरपकड हेतु थाना स्तर पर अलग–अलग टीम गठित कर संभावित स्थानो पर धरपकड हेतु रवाना किया गया। गठित टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय आसुचना संकलित कर बरामद हथियार की खरीद-फरोख्त मे शामिल 05 अन्य आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। आरोपियो से हथियार तस्करी के संबध मे गहनता से पूछताछ एवं प्रकरण मे अग्रिम अनुसंधान जारी है।

Post a Comment

0 Comments