PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

गुरु पूर्णिमा पर भाजपा ने सूर्यवंशी साहब दयाल वधवा को किया सम्मानित

 गुरु पूर्णिमा पर भाजपा ने सूर्यवंशी साहब दयाल वधवा को किया सम्मानित












फतेहाबाद : जिला भाजपा की तरफ से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शहर के प्रबुद्ध नागरिकों को आज सम्मानित किया गया। इसी कड़ी के तहत ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी साहब दयाल वधवा को चुना गया भाजपा की तरफ से जिला महिला अध्यक्ष सुमन बजाज, नवनिर्वाचित जिला उपाध्यक्ष सविता टुटेजा, नवनिर्वाचित मनोनीत फतेहाबाद पार्षद भारती सचदेवा व शहरी मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा ने श्री वधवा जी गले में पटका डालकर व बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महिला जिला अध्यक्ष सुमन बजाज ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी वंदनीय सदस्य गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हमें आशीर्वाद दें कि वे पूरे समाज को साथ लेकर आगे बढ़ सके। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भाजपा द्वारा सूर्यवंशी साहब दयाल वधवा को सम्मानित करना एक सराहनीय पहल है। यह आयोजन न केवल गुरु पूर्णिमा के महत्व को उजागर करता है, बल्कि समाज में प्रबुद्ध नागरिकों की भूमिका को भी मान्यता देता है।


सूर्यवंशी साहब दयाल वधवा जैसे व्यक्तियों को सम्मानित करना, जो ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, समाज में उनके योगदान को पहचानने का एक अच्छा तरीका है।

इस अवसर पर धर्मपाल चावला, राजकुमार जी फुटेला, अशोक बाघला, राजेंद्र मुखी, मनोज असीजा, यश बजाज, अवतार बजाज, अजय मेहता, पन्नी मेहता, सुदर्शन नरूला, राजेश मोंगा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।।

Post a Comment

0 Comments