PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

पर्यावरण और प्रकृति को बचाने की दिशा






 पर्यावरण और प्रकृति को बचाने की दिशा में द ईगल फाउंडेशन ने एक नई पहल शुरू की है ।

जिसके लिए पूरे शहर में गौरैया के लिए जगह जगह आशियाने लगाए जाएँगे ताकि विलुप्ति हो रही गौरैया को बचाया जा सके 

द ईगल फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशांत सोनी ने बताया कि दिन प्रतिदिन पेड़ो की संख्या कम हो रही है , नई नई इमारते बन रही है जिसकी वजह से पक्षियो को घोंसले बनाने के लिए स्थान नहीं बचा है और धीरे धीरे गौरैया और नन्ही चिड़िया की प्रजाति खत्म हो रही है ।

इस हेतु यह विशेष प्रकार के आशियाने पंजाब से बनवाये है जिससे पक्षियों को एक प्राकृतिक घोंसले के रूप में आशियाना मिलेगा जिससे हम अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए इन पक्षिओं की प्रजातियों को बचा पायेगे 

सोनी ने कहा की इन पक्षियों और प्रकृति को बचाना हमारी जिम्मेवारी है 

आओ सब मिलकर प्रयास करे

Post a Comment

0 Comments