PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

समाजसेवी सुशील गर्ग ने उठाया एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र के छात्रावास की मरम्मत का जिम्मा

 समाजसेवी सुशील गर्ग ने उठाया एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र के छात्रावास की मरम्मत का जिम्मा






हनुमानगढ़। क्षेत्र में चिकित्सा शिक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए समाजसेवी सुशील गर्ग ने हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र के छात्रावास की मरम्मत कार्य अपने खर्च पर उठाएंगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि समाजसेवा के कार्यों में हमेशा अग्रिम पंक्ति में रहने वाले समाजसेवी सुशील गर्ग ने एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र के छात्रावास में शौचालय, मरम्मत सहित अन्य कार्य करवाने के लिए सहमति जताई है। मरम्मत कार्य में भवन की संरचनात्मक मजबूती, जल निकासी प्रणाली, स्वच्छता सुविधाओं सहित अन्य मरम्मत कार्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद, हनुमानगढ़ के अध्यक्ष सुशील गर्ग ने बताया कि इस कार्य के लिए योग गुरु रवि चौहान ने उन्हें प्रोत्साहित किया। डॉ. शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य सेवा से जुड़े प्रशिक्षणार्थियों को एक सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण मिलना अत्यंत आवश्यक है। बेहतर आवासीय सुविधाएं उन्हें अपने अध्ययन और प्रशिक्षण में पूरी तरह समर्पित रहने में सहायता करेंगी। डॉ. नवनीत शर्मा ने इस पहल के लिए सुशील गर्ग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे न केवल छात्रावास की स्थिति में सुधार होगा, बल्कि छात्रों का मनोबल भी बढ़ेगा। इस दौरान योग गुरु रवि चौहान, एएनएम संतोष एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र शर्मा भी उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments