PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

हीटवेव से बचाव को लेकर दिए दिशा-निर्देश

 डॉ. नवनीत शर्मा ने सीएचसी गोलूवाला में गर्मी से संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, हीटवेव से बचाव को लेकर दिए दिशा-निर्देश








हनुमानगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) गोलूवाला में बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने गर्मी एवं लू (हीटवेव) से बचाव हेतु की गई तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीएचसी में वार्ड व बैड्स की व्यवस्था, कूलर, पंखे, एसी, विभिन्न स्थानों पर मरीजों व आमजन के लिए की गई पानी की व्यवस्था एवं सीएचसी में उपलब्ध दवाइयों की उपलब्धता से संंबंधित जानकारी ली।

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया गर्मी के मौसम को देखते हुए जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों की व्यवस्थाओं को जांचा-परखा जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को सीएचसी गोलूवाला द्वारा गर्मी के मौसम में मरीजों एवं आमजन के लिए की रही व्यवस्थाओं की जांच की गई। उनके साथ सीएचसी इंचार्ज डॉ. चिराग मोदी ने संयुक्त रूप से सीएचसी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण अभियान के तहत सर्वप्रथम गर्मी के मरीजों के रिजर्व वार्ड का निरीक्षण किया गया। कार्मिकों को वार्ड की नियमित साफ-सफाई रखने के लिए पाबंद किया गया। सीएचसी में सभी पंखों एवं एसी की नियमित जांच, वार्ड में लगे कूलरों में दिन में दो या तीन बार पानी बदलने के निर्देश दिए। वहां उपस्थित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को हीट वेव से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान दवाइयों की जानकारी, ओपीडी विंग, आईपीडी विंग, डीडीसी, दैनिक रिपोर्टिंग, मटकों-कैम्पर एवं वाटर कूलर की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली गई। स्टाफ को अलर्ट मोड पर एवं डे्रस में रहने के लिए पाबंद किया गया। स्टाफ को निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम में विभाग द्वारा किसी को भी छुट्टियां नहीं दी जाएंगी। डॉ. नवनीत शर्मा ने वार्ड में उपचाराधीन मरीजों से बात की और मिल रहे उपचार के लिए बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सीएचसी में मोर्चरी का निरीक्षण किया तथा वहां बॉडी स्टोरेज बनाने के संबंध में चिकित्सकों से चर्चा की।

निरीक्षण के दौरान डॉ. शर्मा ने चिकित्सा अधिकारियों और स्टाफ को निर्देशित किया कि भीषण गर्मी में मरीजों को पर्याप्त छाया, ठंडा पानी, ओआरएस, तथा तत्काल प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक दवाइयों और उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। डॉ. शर्मा ने कहा, हीटवेव के दौरान जनमानस को सचेत करना आवश्यक है। स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त तैयारी होनी चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से प्रभावी रूप से निपटा जा सके उन्होंने लू से बचाव हेतु जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। 

Post a Comment

0 Comments