ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी फ़तेहाबाद ने जिले, विधानसभा व विभिन्न प्रकोष्ठों में की नई नियुक्तियाँ।
_सूर्यवंशी चंद्र प्रकाश गेरा को बनाया भिरड़ाना मंडल अध्यक्ष_
फ़तेहाबाद, 16 मई। आज अखिल भारतीय संगठन ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के फ़तेहाबाद जिला अध्यक्ष सूर्यवंशी रविंद्र मेहता (पार्षद) ने हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सूर्यवंशी औम प्रकाश चुघ से विचार विमर्श कर राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी साहिब दयाल वधवा व संस्थापक सूर्यवंशी कमल हांडा की अनुमति व दिशा निर्देशन में फ़तेहाबाद जिला, विधानसभा व विभिन्न प्रकोष्ठों की कार्यकारिणियों का विस्तार किया ।
नई नियुक्तियों में राजकुमार फुटेला को जिला उपाध्यक्ष, ललिता उर्फ चंचल मुंजाल को सलाहकार महिला विंग विधान सभा, राजेश मोंगा को सलाहकार व्यापार प्रकोष्ठ फतेहाबाद विधानसभा में परम अरोड़ा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नरेंद्र दुमड़ा को उपाध्यक्ष, तिलक राज मोंगा को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
नवनियुक्त विभिन्न पदाधिकारियों ने संगठन के संस्थापक, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव सूर्यवंशी ज्योति कमल हांडा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सूर्यवंशी परमजीत कोचर, प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष का आभार जताया है और उन सबको विश्वास दिलाया है कि जो भरोसा उन्होंने हम पर जताया है उस भरोसे को टूटने नहीं देंगे व उम्मीद से भी अधिक कार्य करके दिखाएंगे।
जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति का सूर्यवंशी अधिवक्ता राजेन्द्र कुकरेजा, सूर्यवंशी विनोद अरोड़ा, सूर्यवंशी वरुण अघी, सूर्यवंशी दीपक मिगलानी, सूर्यवंशी आशु कपूर, सूर्यवंशी विजय कुमार मेहता, सूर्यवंशी संदीप कुमार पुनिहाणी, सूर्यवंशी सुभाष चुघ, सूर्यवंशी प्रेम कुमार छाबड़ा एडवोकेट, सूर्यवंशी हरदेव सिंह सोढ़ी, सूर्यवंशी मनोज तलवार, सूर्यवंशी कृष्ण कुमार ढींगड़ा, सूर्यवंशी कमल कुमार चौधरी, सूर्यवंशी राखी मक्कड़, सूर्यवंशी रविंद्र मेहता (पार्षद), सूर्यवंशी कपिल खत्री (पार्षद), सूर्यवंशी डॉ० आशीष वधवा, सूर्यवंशी अर्जुन कटारिया, सूर्यवंशी ममता रहेजा, सूर्यवंशी श्रुति मोंगा, सूर्यवंशी डॉ० संजय मुंजाल, सूर्यवंशी रामचंद्र ढींगड़ा, सूर्यवंशी कृष्ण हांडा, सूर्यवंशी संजय भयाणा ने स्वागत किया और बधाई दी और संगठन के लिये अच्छा कार्य करने की शुभकामनाएं दी।
संलग्न : नवनियुक्त ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के कार्यकारिणी की फ़ाइल फोटो।
जारीकर्ता :
सूर्यवंशी रविंद्र मेहता @रवि पार्षद
जिला अध्यक्ष ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी, फ़तेहाबाद
मोबाइल नंबर 94667 59650




0 Comments