PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

न्यू लाइट ज्वेलर्स वाले दिलदार सिंह बीर ज्वेलर्स एसोसिएशन श्रीगंगानगर के जिलाध्यक्ष नियुक्त

 न्यू लाइट ज्वेलर्स वाले दिलदार सिंह बीर ज्वेलर्स एसोसिएशन श्रीगंगानगर के जिलाध्यक्ष नियुक्त




जयपुर:10 अप्रैल:बीकानेर संभाग के सबसे बड़े स्वर्ण व्यवसायी,प्रमुख समाजसेवक और इलाके के जाने-माने स्वर्णकार सरदार शेर अमीर सिंह जी के होनहार पुत्र श्री दिलदार सिंह बीर(स्वर्णकार) "न्यू लाइट ज्वेलर्स" वाले को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन राजस्थान के संरक्षक की सिफारिश पर संस्था के प्रधान संस्थापक एवं संरक्षक श्री हंसराज कड़ेल और प्रदेशाध्यक्ष श्री रमेशचंद्र कड़ेल(सरदार शहर) के आदेश पर श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन श्रीगंगानगर का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।

     श्री दिलदार सिंह बीर की नियुक्ति पर श्रीगंगानगर जिला के स्वर्णकार बंधुओं ओर ज्वेलर्स व्यवसायियों के अलावा व्यापारियों ने भी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि दिलदार सिंह  बड़े ही मिलनसार,समाज के सुख-दुख में काम आने वाले और स्वर्णकार भाइयों के हितों के रक्षा के लिए लड़ने वाले व्यक्ति हैं,इनकी नियुक्ति से जिला ज्वेलर्स व्यवसायियों में मजबूती आएगी।

Post a Comment

0 Comments