PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

नगरपरिषद आयुक्त उतर सड़कों पर

 नगरपरिषद आयुक्त उतर सड़कों पर 





आज दिनांक 11.03.2025 को सुबह की पारी में श्री रजत यादव, आई.ए.एस. आयुक्त नगर परिषद, श्रीगंगानगर द्वारा श्रीगंगानगर शहर में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया। वार्ड नं. 18, 29, 30, 32, 33, 40, 51, 53, 59, 60, 65 व नाला गैंग में निरीक्षण किया गया तथा प्रातः 07.30 बजे से निरीक्षण कार्य प्रारम्भ किया। वार्ड नं. 18, 59, 60 व नाला गैंग में निरीक्षण दौरान सफाई निरीक्षक के ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होने एवं सफाई कार्य में कमी पाये जाने पर संबंधित को नोटिस जारी किया गया तथा भविष्य के लिये पाबंद किया गया कि वार्ड में सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ अथवा कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं मिले तो संबंधित के विरूद्ध सीसीए रूल्स के तहत कार्यवाही अमल में लाई जावेगी। समस्त सफाई निरीक्षकों को अपने वार्ड मेें सुबह शाम की पारी में सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति शत प्रतिशत रखने, स्वयं वार्ड में उपस्थित रहने, अपना मोबाइल 24 घंटे स्विच ऑन रखने, कॉल रिसीव करने, आदेश निर्देश की तुरंत पालना करने, अपने वार्ड में सड़क नाला नाली की सुचारू रूप से सफाई करवाने एवं नियमित रूप से कचरा उठाव करवाने, राज0 सम्पर्क पोर्टल एंव सीएमओ 181 पर दर्ज शिकायतों को तुरंत निस्तारण करने हेतु आदेश जारी किये गये। निरीक्षण कार्य निरंतर जारी रहेगा ताकि शहर में सफाई व्यवस्था सुदृढ बनी रहे। आयुक्त द्वारा आमजन से अपील की गई कि सफाई व्यवस्था में परिषद् को सहयोग प्रदान करे, कूड़ा कचरा सड़क पर ना फैंके व घर घर कचरा संग्रहण वाहन में कचरा डाले ताकि शहर स्वच्छ व सुन्दर बने।

Post a Comment

0 Comments