*जिला स्तरीय सीएलजी एवं शांति समिति की बैठक, त्योहारों को देखते हुए जिले में शांति बनाए रखने की अपील*
हनुमानगढ़, 11 मार्च। आगामी त्योहारों को देखते हुए जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला स्तरीय सीएलजी एवं शांति समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर श्री काना राम और पुलिस अधीक्षक श्री अरशद अली ने समिति के सदस्यों, सीएलजी प्रतिनिधियों और जिले के गणमान्य व्यक्तियों से जिले में शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की।
जिला कलेक्टर ने कहा कि जिला हमेशा से सांप्रदायिक सौहार्द में अग्रणी रहा है और जिलेवासी मिलजुलकर त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्वक मनाएं। उन्होंने सभी धर्मों के प्रमुख व्यक्तियों से अनुरोध किया कि वे समाज में सौहार्द्र बनाए रखने में सहयोग दें और जिले की मिसाल पेश करें। उन्होंने आगे कहा कि अगर किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि या सौहार्द बिगाड़ने की सूचना मिले, तो तुरंत प्रशासन को अवगत कराएं।
पुलिस अधीक्षक श्री अरशद अली ने अपने गांव का उदाहरण देते हुए बताया कि 95 प्रतिशत मुस्लिम आबादी होने के बावजूद वहां रामलीला का आयोजन होता है, जिसे देखने के लिए सभी समुदायों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ती है। उन्होंने इसे आपसी भाईचारे का प्रतीक बताते हुए जिले में भी इसी तरह सौहार्द बनाए रखने पर जोर दिया।
आगामी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए, जिला कलेक्टर ने तेज आवाज में लाउडस्पीकर के उपयोग से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहारों की खुशी के साथ ही विद्यार्थियों का भी ध्यान रखना आवश्यक है।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीलम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जनेश सिंह तंवर, एसडीएम श्री मांगीलाल, डिप्टी एसपी श्रीमती मीनाक्षी, महिला थाना एसएचओ श्रीमती सविता ढाल सहित शांति समिति के सदस्य श्री नरेश बेनीवाल, श्री जुगल किशोर राठी, श्री कृष्ण चंद गोदारा, श्री अनिल पूनिया, श्री सुरजीत खीचड़, श्री हनुमान प्रसाद व्यास, श्री उसनाक मोहम्मद जोइया, श्री अनिल तिवारी, श्री मोहित, श्री आशु गर्ग, डॉ. विक्रम कुमार, श्री सचिन हिसारिया, श्री इरफान भाटी, श्री मोहम्मद इस्ताक, श्री वली मोहम्मद आदि मौजूद रहे।



0 Comments