*165 लीटर ( 220 बोतल ) अवैध हथकड़ शराब मय बोलेरो सहित 1 मुलजिम गिरफतार*
हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक अरशद अली के आदेशानुसार जिले में मादक पदार्थों,जुआं, सट्टा, क्रिकेट बुक्की व अवैध धन्धो के विरुद्ध, जीरो टॉलरेंस नीति की निरंतरता में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पीलीबंगा पुलिस थाना अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस चौकी जाखडा़वाली क्षेत्र में दौराने गश्त बोलेरो गाड़ी RJ-07-UA-2876 को रुकवाया तो चेकिंग के दौरान गाड़ी में 165 लीटर (220 बोतल) हथकड़ शराब सहित मुलजिम गुरप्रीत सिंह उर्फ दीपा पुत्र मेहताब सिंह जाती रायसिख को गिरफतार किया और शराब व गाड़ी को जब्त कर राजस्थान आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।


0 Comments