*सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा मानव सेवा आश्रम को मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे*
*मानव सेवा आश्रम कोहला की संचालिका सुमन मेडल मेहरा की नई पहल*
हनुमानगढ़ टाउन के समीप ग्राम पंचायत कोहला में स्थित नीडीब्रिज फाउंडेशन द्वारा संचालित मानव सेवा आश्रम में लगभग 50 बेसहारा लावारिस अनाथ वह मंदबुद्धि आश्रम में रहते हैं और आश्रम संचालिका सुमन मेडल मेहरा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि खानें पीने वह रहने की सम्पूर्ण व्यवस्था तो हो जाती थी मगर इनमें से अगर कोई व्यक्ति बीमार हो जाता था तो उसको हॉस्पिटल लेकर जाना पड़ता था और जांच करवाने वह इलाज करवाने में समय बहुत लगता था इसी बीच आश्रम के सदस्यों ने इस बात को मंथन किया कि अगर आश्रम में मेडिकल डॉ. अगर चैकअप के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाएं तो काफी मुश्किल का समाधान जाएं और उन्होंने कहा कि इसमें दो फायदे हैं एक तो सभी आश्रम में रहने वाले व्यक्तियों की जांच भी समय समय पर होती रहेगी और बीमार व्यक्तियों इलाज भी बढ़िया से हो सकता है और आज आश्रम के सदस्य डॉ जयेश बागा , रमेश मुटनेजा, संदीप,वह अन्य लोगों ने मिलकर सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा को ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और आपको बता दें कि सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा ने सभी आश्रम सदस्यों को आश्वस्त किया कि आपकी आश्रम में मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग सही है और उन्होंने बताया कि आपको एम्बुलेंस सुविधा और जांच वह इलाज के लिए दो महीने में एक बार डॉक्टर की सुविधा और उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार कि दवाइयां सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाईं जाएगी इस पर सभी आश्रम सदस्यों ने सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया |
0 Comments