PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

01 किलोग्राम अफीम सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार*

 *ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत कार्यवाही में 01 किलोग्राम अफीम सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार*




जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली द्वारा चलाये गये विशेष अभियान "ऑपरेशन फ्लश आउट" के तहत समस्त थानाधिकारीगणो एवं प्रभारी जिला विशेष टीम को अपने अपने क्षेत्राधिकार में सख्ती से पालना करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम मे हनुमानगढ पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में पुलिस थाना पल्लू मय टीम द्वारा आज दिनांक 12.04.2025 को दौराने नाकाबंदी सरदारशहर- हनुमानगढ मेगा हाईवे पुलिस थाना पल्लू के सामने मुल्जिम अशोक कुमार को अवैध मादक पदार्थ अफीम कुल वजन 01 किलोग्राम सहित गिरफतार कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू

Post a Comment

0 Comments