महेन्द्र शर्मा को बजरंग दल का नगर सह संयोजक नियुक्त किया।
आज बजरंग दल की संगठनात्मक बैठक हुई , जिसमे आगामी 1 मार्च से 3 मार्च को श्री गंगानगर में होने वाले बजरंग दल प्रशिक्षण शिविर को लेकर भी चर्चा हुई , विश्व हिन्दू परिषद जिला संगठन मंत्री श्री भूपेश वैष्णव ने प्रशिक्षण शिविर के संबंध में विस्तार ने जानकारी दी । विश्व हिन्दू परिषद जिला मंत्री श्री मोहन ग्रोवर ने नवीन कार्यकर्ताओं विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल का संगठन परिचय दिया ।
बैठक में बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को शहर में फैल रहे नशे के विरुद्ध युवाओं को जागरूक करने पर भी चर्चा हुई तथा शहर में हो रहे धर्मांतरण के विरुद्ध हिंदू भाइयों को जागरूक करने का भी प्रण लिया गया।
कार्यक्रम के अंत में बजरंग दल के नगर और प्रखंड स्तर के नवीन दायित्वों की घोषणा भी की गई । बजरंग दल जिला संयोजक श्री दीपक सारस्वत ने सभी कार्यकर्ताओं से प्रशिक्षण शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आवाहन किया तथा बताया की आगामी महीनों में बजरंग दल के कार्यविस्तार हेतु जिले के गांव गांव तक जाकर बजरंग दल की नवीन टोलियों के निर्माण और पुनर्जागरण का कार्य किया जाएगा।
बैठक में विश्व हिंदू परिषद के जिला संगठन मंत्री श्री भूपेश वैष्णव , जिला मंत्री श्री मोहन ग्रोवर , जिला सह मंत्री श्री बलराम वर्मा , नगर मंत्री आशीष राठौड़ , बजरंग दल जिला सह संयोजक एडवोकेट दीपक सारस्वत , जिला सुरक्षा प्रमुख सुशील विश्नोई , नगर संयोजक , अरविंद स्वामी , प्रखंड सह संयोजक संदीप भांभू उपस्थित रहे ।
नवीन दायित्वों की घोषणा में महेंद्र शर्मा और नीतीश कारगवाल को गंगानगर नगर सह संयोजक , नगर में आने वाले प्रखंडों में केशव नगर प्रखंड से विशाल वर्मा और विश्वजीत कारगवाल प्रखंड सह संयोजक , प्रवीण वर्मा गौरक्षा प्रमुख , सुधीर जलंधरा गौरक्षा सह प्रमुख , कृष्ण वर्मा विद्यार्थी प्रमुख , राम नगर प्रखंड से पंकज भगत प्रखंड संयोजक , रवि शर्मा प्रखंड सह संयोजक , विनीत वर्मा गौरक्षा प्रमुख , रितेश नागपाल विद्यार्थी प्रमुख , अग्रसेन प्रखंड से मनोज प्रखंड संयोजक , आकाश दीप प्रखंड सह संयोजक तथा सुमित राणा को विधार्थी प्रमुख नियुक्त किया गया । नगर बजरंग दल संयोजक अरविंद स्वामी ने सभी कार्यकर्ता को नवीन दायित्व की बधाई देते हुए शांति मंत्र के साथ बैठक को समाप्त किया ।
0 Comments