PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

जिले में 26 मई को यहां आयोजित होंगे प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान और महंगाई राहत कैंप*


जिले में 26 मई को यहां आयोजित होंगे प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान और महंगाई राहत कैंप*


हनुमानगढ़, 25 मई । राज्य सरकार की विशेष पहल पर आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान गुरुवार को भी जिले भर में लगे रहे। जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित कैंपों का आमजन भरपूर लाभ उठा रहा है । महंगाई से राहत देने वाली दस योजनाओं के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हस्ताक्षरित गारंटी कार्ड लाभार्थियों को वितरित किए जा रहे है । लोगों में कैंप को लेकर आकर्षण और उत्साह है, हजारों की संख्या में पंजीकरण करवाने लोग आ रहे है ।


*26 मई को आयोजित होने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप-*

हनुमानगढ़ - भोमपुरा और मटोरियावाली ढाणी

संगरिया - मालारामपुरा 

टिब्बी - सहारनी 

पीलीबंगा - बड़ोपल और 7 एसटीबी 

नोहर - बिरकाली और ननाऊ 

भादरा - कलाना और किराड़ाबड़ा 

रावतसर - पल्लू और धांधुसर 


*26 मई को आयोजित होने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप-*

नगरपरिषद् हनुमानगढ़ ( टाऊन वार्ड 32,33) सामुदायिक केंद्र, सूर्यनगर, टाउन 

 ( जंक्शन वार्ड 17)-  के. के. चिल्ड्रन स्कूल( त्यागी जी) जंक्शन 

नगरपालिका पीलीबंगा ( वार्ड 22,23) - सरस्वती बाल मंदिर स्कूल 

नगरपालिका टिब्बी ( वार्ड 9) - नगरपालिका कार्यालय भवन सभागार

नगरपालिका संगरिया (वार्ड 16,17)- फायर ब्रिगेड कार्यालय संगरिया 

नगरपालिका भादरा ( वार्ड 17,18,19 ) - श्रीमती भगवानी देवी आदर्श बाल विद्या मंदिर

नगरपालिका रावतसर (वार्ड 12) - राजकीय उच्च मध्यमिक विद्यालय रावतसर

नगरपालिका नोहर ( वार्ड 16,17 ) - अशोक स्कूल, आस्मीन वीडियो के पास 

_______

Post a Comment

0 Comments