PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

बीज वितरण एवं बीज उपलब्धता पर 20 मई से चलेगा विशेष अभियान

बीज वितरण एवं बीज उपलब्धता पर 20 मई से चलेगा विशेष अभियान


*बीज की निर्धारित कीमत से अधिक वसूली और कालाबाजारी रोकने हेतु तहसीलवार अधिकारियों की नियुक्ति*




हनुमानगढ़, 19 मई। पिछले दिनों हुई औलावृष्टि, आंधी, तुफान और वर्षा से जिले में लगभग 10,000 हैक्टेयर क्षेत्र में नुकसान होने से बीटी कपास फसल की पुनः बिजाई होने की संभावना है। यह भी देखने में आया है कि किसानों द्वारा बीटी कपास की कुछ नई किस्म विशेष की मांग की जा रही है, जबकि किस्म विशेष की मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं होने से उन किस्मों की बाजार में उपलब्धता नहीं हो रही है। हालांकि बीटी कपास की अन्य किस्मों का बीज बाजार में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जिनका अच्छा उत्पादन होने के कारण भारत सरकार द्वारा अनुमोदन किया गया है। ऐसी स्थिति में किस्म विशेष की मांग अधिक होने के कारण बीज के कालाबाजारी होने की संभावना है। इसी सिलसिले में जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार ने सभी बीज निरीक्षकों व मण्डी प्रभारियों / सहप्रभारियों को निर्देश दिए है कि 20 मई, 2023 से विशेष अभियान चलाकर बीज वितरण एवं बीज उपलब्धता की सूचना फर्मवार पूर्ण पते सहित प्रतिदिन भिजवाना सुनिश्चित करें। श्रीमती रुक्मणि रियार ने सभी बीज विक्रेताओं को भी निर्देश दिए है कि बेमौसमी वर्षा / तुफान के कारण किसानों को काफी बड़े क्षेत्र में नुकसान हुआ है, ऐसी स्थिति में यदि किसी भी विक्रेता द्वारा कालाबाजारी की शिकायत पाई गई तो उसके विरूद्ध बीज नियंत्रण ओदश, 1983 के अन्तर्गत तत्काल अनुज्ञापत्र निलंबन की कार्यवाही की जायेगी । इसके साथ-साथ तत्काल बीज वितरण की सूचना प्रतिदिन भेजने के निर्देश दिए है ।


कृषि (विस्तार) संयुक्त निदेशक श्री दानाराम गोदारा ने सभी किसानों से अपील कि है कि किस्म विशेष का बीज उपलब्ध नहीं होने पर अन्य उपलब्ध किस्मों की बुवाई करें,  बाजार में उपलब्ध सभी किस्में भारत सरकार द्वारा अच्छे उत्पादन के कारण अनुमोदित की गई है, फिर भी यदि किसी किसान से सरकार द्वारा निर्धारित 850 रूपए प्रति पैकेट से अधिक वसूल किये जाए और कालाबाजारी की शिकायत हो तो तहसील हनुमानगढ, पीलीबंगा, संगरिया, टिब्बी क्षेत्र के किसान कृषि (विस्तार) हनुमानगढ सहायक निदेशक श्री वीआर वाकोलिया के मोबाईल नम्बर 9414535747, तहसील नोहर, रावतसर, पल्लू क्षेत्र के किसान कृषि (विस्तार) नोहर सहायक निदेशक श्री सुरेन्द्र कुमार जाखड़ के मोबाईल न. 9414513589 एवं भादरा तहसील क्षेत्र में शिकायत होने पर कृषि अधिकारी श्री विजय कुमार गोदारा के मोबाईल 97725- 33300 पर सूचित करें ।

Post a Comment

0 Comments