PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

*भाजपा नेता अमित चौधरी ने कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा से की मुलाकात*


*भाजपा नेता अमित चौधरी ने कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा से की मुलाकात*

*-कृषि यंत्रों के पंचायतवार लक्ष्य निर्धारण व डिग्गी अनुदान भुगतान शीघ्र जारी करने की मांग*



---------- ------- ------ 

हनुमानगढ़। भाजपा नेता एवं विधानसभा हनुमानगढ़ के प्रत्याशी अमित चौधरी ने शनिवार को जयपुर में राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने जिले के किसानों से जुड़े दो महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंत्री से चर्चा कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि हनुमानगढ़ जिले में कृषि यंत्रों के लक्ष्य पंचायत समिति वार प्रदर्शित किए जाएं तथा वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में निर्मित डिग्गियों के अनुदान का भुगतान शीघ्र किया जाए।

चौधरी ने कृषि मंत्री को बताया कि हनुमानगढ़ जिले में वर्तमान में तीन सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) कार्यालय कार्यरत हैं। इनमें से सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) हनुमानगढ़ के अंतर्गत चार पंचायत समितियां आती हैं, जबकि शेष दोनों कार्यालयों के अधीन केवल एक-एक पंचायत समिति आती है। उन्होंने कहा कि कृषि आयुक्तालय द्वारा जिले की वरिष्ठता सूची एक साथ जारी करने के कारण कृषि यंत्रों के अधिकांश आवेदन नोहर और भादरा पंचायत समितियों में प्रदर्शित हो रहे हैं। इससे हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसानों को कृषि यंत्र एवं अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि भविष्य में कृषि यंत्रों सहित अन्य योजनाओं के लक्ष्य पंचायत समितिवार प्रदर्शित करवाए जाएं, ताकि जिले के सभी क्षेत्रों के किसानों को समान अवसर प्राप्त हो सके।

इसके बाद उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में निर्मित डिग्गियों के अनुदान भुगतान में अत्यधिक देरी हो रही है। उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ जिले में अटम भूजल एवं राज्य योजना के तहत लगभग 1500 डिग्गियां निर्मित हो चुकी हैं, परंतु अब तक किसानों को अनुदान की राशि जारी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि जिले के किसान पहले ही अतिवृष्टि के कारण कपास, ग्वार व मूंग की कमजोर फसलों से आर्थिक रूप से जूझ रहे हैं। अधिकांश किसानों ने साहूकारों से कर्ज लेकर डिग्गियों का निर्माण किया है ताकि जल संरक्षण व सिंचाई व्यवस्था मजबूत की जा सके। चौधरी ने कहा कि किसानों ने सरकार के जल बचत के अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया है, अतः सरकार को सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाते हुए तुरंत अनुदान राशि का भुगतान करना चाहिए। अमित चौधरी ने मंत्री मीणा से अनुरोध किया कि किसानों की व्यथा को समझते हुए इन दोनों मामलों में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए, ताकि किसानों का भरोसा सरकार पर बना रहे और वे आगे भी जल संरक्षण व आधुनिक कृषि उपकरणों के उपयोग के लिए प्रेरित हो सकें। कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने ज्ञापनों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि विभागीय स्तर पर दोनों विषयों पर शीघ्र समीक्षा कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी किसान को योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments