जिला एवं सेशन न्यायाधीश, कलेक्टर और एसपी ने किया जिला कारागृह का निरीक्षण
पल्स ऑफ़ द नेशन
ब्यूरो रिपोर्ट पवन खत्री
हनुमानगढ़, 16 अक्टूबर। माननीय उच्चतम न्यायालय की रिट याचिका सुकन्या शांता बनाम भारत संघ में पारित निर्णय की पालना में गुरुवार को जिला कारागृह हनुमानगढ़ का निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशों के तहत किया गया।
निरीक्षण दल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) अध्यक्ष तनवीर चौधरी, जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव, जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर, तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया शामिल रहे। इस दौरान जिला स्तर पर गठित बोर्ड के सदस्य एवं प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बंदियों से कारागृह में उपलब्ध सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था तथा उनके प्रति किसी भी प्रकार के जाति, धर्म या सामाजिक भेदभाव के संबंध में जानकारी ली। बंदियों ने बताया कि कारागृह में सभी के लिए समान सुविधाएँ उपलब्ध हैं और किसी प्रकार की शिकायत नहीं है।
अधिकारियों ने कारागृह की बैरकों, स्वच्छता, भोजन, चिकित्सा एवं सुरक्षा व्यवस्था का भी गहन निरीक्षण किया। इस दौरान अध्यक्ष तनवीर चौधरी ने जिला कारागृह अधीक्षक को बैरकों की नियमित साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त, तनवीर चौधरी (अध्यक्ष) एवं गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया (सचिव) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बुधवार को उपकारागृह नोहर एवं उपकारागृह भादरा का भी निरीक्षण किया, जहाँ बंदियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया गया। इस अवसर पर बोर्ड के सदस्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपनिदेशक विक्रम सिंह भी उपस्थित रहे।
---


0 Comments