25 अक्टूबर से नहाय खाय के साथ प्रारंभ होगा छठ पूजा कार्यक्रम
- श्री छठ पूजा समिति की बैठक में सदस्यों को सौंपी जिम्मेवारी
हनुमानगढ़, 12 अक्टूबर। श्री छठ पूजा समिति की बैठक रविवार रात्रि को जंक्शन के चुंगी नंबर 8, बाबा रामदेव मंदिर पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति व्यवस्थापक प्रदीप पाल, संरक्षक रामपाल जाटव, राकेश राय, नागेंद्र प्रताप सिंह, एडवोकेट ओम प्रकाश यादव, संयोजक गुरदेव सिंह जस्सल, बलराम गोदारा मक्कासर, भूपेंद्र लंबा, शिव कुमार, ग्राम पंचायत प्रशासक बलदेव सिंह मक्कासर, पूर्व सरपंच गणपतराम ने की। बैठक में चार दिवसीय छठ पूजा कार्यक्रम के आयोजन पर चर्चा की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति सदस्यों को जिम्मेवारी सौंपी गई। बैठक में सरपंच/प्रशासक बलदेव सिंह और बलराम गोदारा ने इस आयोजन को भव्य रूप देने का सुझाव रखा। बैठक में नए सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक के दौरान नशा मुक्त हनुमानगढ़ के तहत छठ महोत्सव के अन्तर्गत दंगल-2025 का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया। दंगल कार्यक्रम के तहत कुश्ती के मुकाबले जंक्शन में सूरतगढ़ रोड स्थित चुंगी नम्बर 8 पर होंगे। इसमें जिले के पहलवान दमखम दिखाएंगे। दंगल कार्यक्रम की जिम्मेदारी गांव मक्कासर निवासी पहलवान सुखासिंह को सौंपी गई।
समिति के भारत कुमार ने बताया कि छठ महोत्सव की तैयारियों के लिए समिति के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी जा चुकी हैं। जल्द ही छठ महोत्सव के प्रचार के लिए प्रचार रथ रवाना किया जाएगा। संरक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि छठ पर्व के मौके पर समिति की ओर से सूर्यास्त के समय सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इसके बाद रात्रि को जागरण होगा। समिति व्यवस्थापक प्रदीप पाल ने बताया कि छठ पूजा कार्यक्रम 25 अक्टूबर को नहाय खाय के साथ प्रारंभ होगा। छठ पूजा महोत्सव के तहत 26 अक्टूबर को खरना, 27 अक्टूबर को शाम 5.42 बजे डूबते सूर्य को अर्घ्य, 28 अक्टूबर की सुबह को सुबह 6.28 बजे उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा का समापन होगा। 27 अक्टूबर को छठ घाट पर शाम सवा पांच बजे शिव तांडव का कार्यक्रम होगा। रात्रि सवा आठ बजे जागरण शुरू होगा। जागरण में सुनीता बागडी गंगानगर, कुमार नरेश हनुमानगढ़, शिवगुणसागर हनुमानगढ़, रैम्बो म्यूजिकल गु्रप भजनों का गुणगान करेंगे। इसके अलावा आकर्षक झांकियां दिखाई जाएंगी।
समिति संरक्षक एडवोकेट ओम प्रकाश यादव ने बताया कि छठ पूजा हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को होती है। 4 दिवसीय छठ पूजा में सूर्य देव और छठी मैय्या की पूजा की जाती है। इसमें व्रती उगते सूर्य को अर्घ्य देते हैं। उससे एक दिन पूर्व डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हैं। छठ पूजा में पहला दिन नहाय-खाय, दूसरा दिन लोहंडा और खरना, तीसरा दिन छठ पूजा और संध्या अर्घ्य का होता है। चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हैं और पारण कर व्रत को पूरा करते हैं। इन सभी कार्यक्रमों का आयोजन जंक्शन में सूरतगढ़ रोड, आईटीआई कॉलोनी के पास चुंगी नम्बर 8, दो केएनजे पंचायत में होगा। अध्यक्ष राजगीर यादव ने कहा कि छठ पूजा कार्यक्रम के आयोजन को लेकर नगर परिषद आयुक्त एवं प्रशासक से मुलाकात की जाएगी ताकि नहर की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं करवाई जा सकें। समिति संयोजक भूपेंद्र लंबा ने बताया कि समिति की ओर से क्षेत्र की सुख-समृद्धि व खुशहाली सहित आपसी भाईचारा कायम रखने की मनोकामना से छठ पूजा कार्यक्रम का आयोजन करवाया जा रहा है। इस आयोजन में केवल पूर्वांचलवासी ही नहीं बल्कि स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग रहता है। समिति संरक्षक राकेश राय, हामिद अली ने बताया कि हर वर्ष छठ महापर्व का आयोजन किया जाता है परन्तु इस वर्ष इस आयोजन में कुछ नवाचार कर कार्यक्रम को भव्य व आकर्षक रूप दिया जाएगा। बैठक में जगदीश तंवर, शिवकुमार बिहारी बस्ती, जय किशन, वार्ड पंच गुरबंस सिंह, लालु साहनी, निखिल गुप्ता, सुशील दास, रमेश कुमार, विजय गुप्ता, शंकर दास आदि मौजूद थे।
सर्वसम्मति से पुनः अध्यक्ष चुने गए राजगीर यादव
बैठक में श्री छठ पूजा समिति की कार्यकारिणी का भी सर्वसम्मति से पुनर्गठन किया गया। इसके तहत राजगीर यादव को पुनः अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा संरक्षक रामपाल जाटव, राकेश राय (मुख्य प्रबंधक रोडवेज, जयपुर), हामिद अली (मुख्य प्रबंधक रोडवेज, हनुमानगढ़), नागेंद्र प्रताप सिंह, एडवोकेट ओम प्रकाश यादव, समिति व्यवस्थाक प्रदीप पाल, संयोजक गुरदेव सिंह जस्सल, बलराम गोदारा, भूपेंद्र लंबा, शिव कुमार, उपाध्यक्ष खजान पाल, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, सचिव भरत कुमार, संगठन मंत्री रामखेलावन दास, शिव शंकर दास, प्रवक्ता निखिल गुप्ता, पारसनाथ, प्रचार मंत्री रामायण कुमार, लालू गुप्ता, उप प्रचार मंत्री बिंदेश्वर शाह, शंकर मंडल, उपसंगठन मंत्री रमेश कुमार, रामू राय, रामू दास, ओम प्रकाश, मलख सिंह गोदारा, हर्ष गोदारा को चुना गया।

0 Comments