PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

शहरवासियों को बरसाती पानी से मिलेगी राहत

 शहरवासियों को बरसाती पानी से मिलेगी राहत

 पचास लाख लीटर क्षमता की दो डिग्गियां तैयार, एक डिग्गी प्रगतिरत
458.60 लाख की राशि से पाइपलाइन के जरिये पानी को लिंक चैनल तक पहुंचाया जायेगा




श्रीगंगानगर, 11 सितम्बर। राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप राजस्थान को विकास के क्षेत्र में अग्रणी बनाने को लेकर अनेक परियोजनाएं संचालित हैं। इसी की पालना में गंगानगर जिले में भी विकास के कार्य अनवरत रूप से जारी हैं। यह क्षेत्र विकास में अग्रणी बने, इसको लेकर जिला प्रशासन प्रयासरत है।
श्रीगंगानगर शहर में बरसाती पानी की निकासी के लिये डिग्गियों का निर्माण किया गया है। नगर विकास न्यास की अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने शहर की मुख्य समस्या से निजात दिलवाने के लिये इस कार्य को प्राथमिकता दी। नगर विकास न्यास द्वारा अपशिष्ट जल निस्तारण के लिये चक एक एफ छोटी मुरब्बा नम्बर 18 व 19 में कुल 49 बीघा 10 बिस्वा भूमि वर्ष 2008 में अवाप्त की गई थी, जिसका कब्जा 11 जून 2025 को प्राप्त किया गया। न्यास द्वारा सदभावना नगर एसटीपी के पीछे 25 लाख लीटर क्षमता की दो डिग्गियों का निर्माण पूर्ण करवा दिया गया है तथा 50 लाख लीटर क्षमता की एक डिग्गी का निर्माण कार्य प्रगतिरत है। इन डिग्गियों में बरसाती पानी के संग्रहण का कार्य किया जाना है। एसटीपी पर बरसाती पानी पम्प किये जाने के लिये 100 एचपी क्षमता का पम्प स्थापित किया जा चुका है।
सूरतगढ़-पदमपुर बाइपास से कोडियावाली पुली तक पाइपलाइन डाले जाने का कार्य
नगर विकास न्यास द्वारा श्रीगंगानगर शहर में बरसाती जल निकासी से निजात दिलाने के लिये सूरतगढ-पदमपुर बाईपास से कोडियावाली पुली तक 600 एमएम डाया डीआई पाइपलाइन डाले जाने का कार्य किया जाना है। शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग जयपुर द्वारा 6 जून 2025 को जिला कलक्टर कार्यालय श्रीगंगानगर में बैठक के दौरान दिये गये निर्देशानुसार पाइपलाइन डलवाये जाने का कार्य आरयूआईडीपी के माध्यम से करवाया जाना है, जिसके लिये न्यास द्वारा 458.60 लाख रूपये की राशि आरयूआईडीपी को हस्तांतरित की जा चुकी है। पाइपलाइन डाले जाने के पश्चात बरसाती पानी लिंक चैनल नहर तक पहुंचाया जायेगा, जिससे शहर में जल भराव नहीं होगा।
किसान चौक विकसित होगा
नगर विकास न्यास श्रीगंगानगर द्वारा सूरतगढ़ गंगानगर मार्ग पर स्थित सर्किल को किसान चौक के रूप में विकसित किया जायेगा। इसको लेकर न्यास ने तैयारियां प्रारम्भ कर दी हैं। किसान चौक पर कृषि व किसान की प्रतिमाएं लगेगी एवं विभिन्न प्रकार की सजावट की जायेगी, जो आने-जाने वाले राहगीरों को आकर्षित करेगी

Post a Comment

0 Comments