PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

 





खेलों को जीवन का हिस्सा बनाएं : डॉ. नवनीत शर्मा

- राष्ट्रीय खेल दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

- राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय व एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र के छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा


हनुमानगढ़। 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय व एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र हनुमानगढ़ में राजस्थान स्वास्थ्य एवं महाविद्यालय के निर्देशानुसार विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समस्त खेल स्वास्थ्य भवन में स्थापित खेल ग्राउण्ड में आयोजित किए गए। खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथिगणों ने स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अखिलेश शर्मा, आरसीएचओ डॉ. सुनील विद्यार्थी, जिला खेल अधिकारी शमशेरसिंह, डीएसी संदीप कुमार, राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के प्रिंसीपल एवं एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र की नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती राज औलख, नर्सिंग अधीक्षक वेदप्रकाश, नर्सिंग जिला अध्यक्ष गूगन सहारण, लक्ष्य फाउंडेशन के विशाल सागर, पत्रकार पवन खत्री आदि अतिथिगण उपस्थित रहे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने उपस्थितजनों को स्वास्थ्य के साथ-साथ खेलों के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने खेलों को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने के लिए भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि खेल शरीर, मन और आत्मा को सशक्त बनाते हैं। खेलों में भाग लेने वाले विद्यार्थी नेतृत्व कौशल, सहयोग की भावना और संघर्षशीलता का परिचय देते हैं। अध्ययन के साथ-साथ खेलों को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाना आवश्यक है। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस का उद्देश्य न केवल मेजर ध्यानचंद जैसे महान खिलाडिय़ों को श्रद्धांजलि देना है, बल्कि युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता और भागीदारी को भी प्रोत्साहित करना है। आज की डिजिटल जीवनशैली में इस दिवस का महत्व और भी बढ़ गया है। खेलों का आगाज पीटीआई खेतपाल ने किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में खेतपाल, देवेन्द्र पूनिया, पालासिंह, प्रभुराम, परमानंद, सुशील बिश्नोई रेफरी मौजूद रहे। खेल ग्राउण्ड में रस्साकस्सी, कबड्डी, दौड़ सौ मीटर, लम्बी कूद, शॉटपुट, दौड़ थ्री लेग, रस्सीकूद, कैरम बोर्ड एवं शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई। कई खेलों में दल बनाकर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता के उपरांत खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आयोजन को सफल बनाने में राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र की श्रीमती मोनिका, कान्ता कृकणा, सुमन कुमारी, वार्डन प्रभारी संतोष आदि का योगदान रहा। 

Post a Comment

0 Comments