PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

दादर के लिए श्रीगंगानगर से आज पहले सफ़र पर दौड़ी ट्रेन, प्रत्येक मंगलवार, शनिवार को होगी रवाना’

 दादर के लिए श्रीगंगानगर से आज पहले सफ़र पर दौड़ी ट्रेन, प्रत्येक मंगलवार, शनिवार को होगी रवाना







श्रीगंगानगर, 26 अगस्त। मुंबई के उपनगरीय स्टेशन दादर के लिए श्रीगंगानगर से मंगलवार 26 अगस्त को अपने पहले सफ़र पर ट्रेन रवाना हुई।
जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि श्रीगंगानगर से दादर के लिए द्वि साप्ताहिक ट्रेन संख्या 12489/12490 प्रत्येक मंगलवाल और शनिवार को रवाना हुआ करेगी
         उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार गाडी संख्या 12490 दादर-श्रीगंगानगर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट रेलसेवा दादर से प्रत्येक बुधवार व रविवार को अपराह्न 03.00 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 05.55 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12489, श्रीगंगानगर-दादर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट श्रीगंगानगर से प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को प्रात 09.50 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12.50 बजे दादर पहुॅचेगी।
श्रीगंगानगर से रवाना होने के बाद यह गाड़ी, श्री करणपुर, रायसिंहनगर, लूणकरणसर, सूरतगढ़, बीकानेर जंक्शन, नागौर, मेड़ता रोड जंक्शन, जोधपुर जंक्शन, समदड़ी जंक्शन, मोकलसर, जालौर, मोड़रा, मारवाड़ जंक्शन, भीनमाल, रानीवाड़ा, धनेरा, भीलडी जंक्शन, पाटण, मेहसाणा जंक्शन, अहमदाबाद, नदियाद, आनंद जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, सूरत, वापी, पालघर, बोरीवली स्टेशन पर ठहराव करेगी।
आज ट्रेन की प्रथम रवानगी के अवसर पर डीआरयूसीसी सदस्य सुनील अग्रवाल, स्टेशन अधीक्षक नागेन्द्र प्रताप सिंह सहित रेलवे के अधिकारी कर्मचारी, नागरिक मौजूद रहें। गार्ड और लोको पायलट को फूलमाल पहना मिठाई खिला ट्रेन पर चढ़ाया गया।
इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 07 थर्ड एसी़, 02 थर्ड एसी इकोनामी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 02 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

Post a Comment

0 Comments