हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान के तहत एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित राजकीय एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र में हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके उपरांत अतिथियों ने पेंटिंग प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता एवं मेहन्दी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं की हौसला अफजाई की। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा, जयपुर से राज्य नोडल अधिकारी (एचआर) डॉ. पवन कुमार, आरसीएचओ डॉ. सुनील विद्यार्थी, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती राजऔलख सहित स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहीं। डॉ. नवनीत शर्मा, डॉ. पवन कुमार एवं डॉ. सुनील विद्यार्थी ने छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली, पेंटिंग एवं मेहन्दी प्रतियोगिता का अवलोकन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रीति, रनवीर कौर व हर्षदीप कौर बी.एस.सी सेमेस्टर की छात्राएं प्रथम रही। पोस्टर प्रतियोगिता में दीपीका प्रथम, कोमल सहु द्वितीय एवं नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार, मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मनप्रीत, मनीषा द्वितीय व भावना सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने छात्राएं को हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बेहतरीन कार्य करने के लिए उनकी हौसला अफजाई की। सभी दौरान सभी ने हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान के तहत सेल्फ प्वार्इंट का अवलोकन कर सेल्फ खींचवाई।






0 Comments