नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने जर्जर इमारतों पर जाकर की समझाईश तथा स्वयं के स्तर पर इन जर्जर इमारतों को ध्वस्त करने हेतु की अपील।
ब्यूरो रिपोर्ट पवन खत्री
श्रीगंगानगर, 26 जुलाई। श्रीगंगानगर शहर में पुरानी और जर्जर इमारतों के संबंध में आज नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने टीम के साथ निरीक्षण किया। आयुक्त द्वारा अवगत करवाया गया कि पूर्व में जर्जर इमारतों का सर्वे करवाया गया था, सर्वे के दौरान ये 44 इमारतें ‘‘वार्ड नं. 17 स्थित 10 फर्स्ट ब्लाक, वार्ड नं. 22 स्थित 52 थर्ड ब्लाक, सैकण्ड ब्लाक मैदान वाला एरिया कॉर्नर भूखण्ड, वार्ड नं. 33 स्थित 229 मुकर्जी नगर, वार्ड नं. 35 स्थित 50 गोलबाजार, 134 गोलबाजार, 18 गोलबाजार, 68 कोतवाली रोड़, 9 पब्लिक पार्क, 2 ए स्वामी दयानंद मार्ग, 9 छोटी धानमंडी, 112 पुरानी धानमंडी, नोहरा नं. 111 पुरानी धानमंडी, नोहरा नं. 110 के सामने पुरानी धानमंडी, 30 पब्लिक पार्क, पब्लिक पार्क के सामने नागपाल साईकिल स्टोर के साथ बिल्डिंग, 115 गोलबाजार रोजिला होटल वाली गली, ट्रेकॉन कॉरियर के साथ वाली बिल्डिंग, 6 बी रविन्द्रपथ, 4 बी ब्लाक, वार्ड नं. 36 स्थित 10 सी ब्लाक, 37 सी ब्लाक, 3 बी ब्लाक, साहिल होटल के पीछे नोहरा नं. 23 के साथ लगते, कियारा कलेक्शन, सत् धर्मसभा, 24 बी ब्लाक, सरना इलैक्ट्रोनिक्स के पास ई ब्लाक, 14 बी ब्लाक एसडी कॉन्वेट स्कूल के पास, वार्ड नं. 37 स्थित 24 जी ब्लाक राधेश्याम कोठी के पीछे, वार्ड नं. 38 स्थित 29 मुकर्जी नगर, वार्ड नं. 55 स्थित मकान नं. 19, मकान न.ं 7, मकान नं. 25, वार्ड नं. 56 स्थित गली नं. 4, आजाद सिनेमा मच्छी मार्केट दुकान, वार्ड नं. 57 स्थित गली नं. 3 निजी विद्यालय जीवीपी मॉडल स्कूल गुरूद्वारे के पास, वार्ड नं. 64 स्थित मकान नं. 08 गली नं. 3, इसी गली नं. 3 में एक और मकान, लक्कड़मंडी रोड़ गीता भवन के सामने एवं आजाद टाकिज, लक्कड़ मंडी टी प्वाईंट, मोहर सिंह चौक डॉ0 हैयर वाली गली (कॉर्नर भूखण्ड)’’ जर्जर हालत में पाये जाने के कारण, भवन मालिकों को नोटिस जारी किये गये थे।
आयुक्त द्वारा आज इन भवनों पर जाकर संबंधित से समझाईश की गई। मौके पर पाया गया कि कुछ भवन में किरायेदारों के साथ विवाद है, कुछ के न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है और कुछ में सम्पति विवाद है। आयुक्त द्वारा संबंधित को अपने स्तर पर इन जर्जर इमारत को नियमानुसार ध्वस्त करने हेतु समझाईश की गई तथा उन्हें बताया कि भविष्य में इमारत गिरती है तो संबंधित की जिम्मेवारी होगी तथा नियमानुसार कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी। आयुक्त द्वारा आमजन से अपील की गई कि ऐसा भी हो सकता है कि कुछ इमारतें जो सर्वे से रह गई हो, जो काफी पुरानी है व जर्जर है तथा कभी भी गिर सकती है, जनहित को ध्यान में रखते हुए इन इमारतों को स्वयं के स्तर पर हटा लेवे तथा इस कार्य में प्रशासन का सहयोग करें।
0 Comments