*विश्व जनसंख्या दिवस पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, एसीएमएचओ डॉ. ज्योति धींगड़ा, सरपंच श्रीमती गुरमीत कौर, एएनएम विनोद बाला एवं डॉ. मनोज अरोड़ा हुए सम्मानित*
*- प्रथम आने पर ग्राम पंचायत 30 एलएलडब्ल्यू को मिला पांच लाख रुपए का चैक एवं व्यक्तिगत पुरस्कार में डॉ. मनोज अरोड़ा को मिले 5 हजार रुपए*
ब्यूरो रिपोर्ट पवन खत्री हनुमानगढ़
हनुमानगढ़। परिवार कल्याण क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन एवं ग्राम पंचायत 30 एसएसडब्ल्यू पूरे प्रदेश में प्रथम आने पर शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योति धींगड़ा, ग्राम पंचायत 30 एलएलडब्ल्यू की सरपंच गुरमीत कौर, 30 एलएलडब्ल्यू की एएनएम विनोद बाला को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर एवं विभाग के अन्य अधिकारियों ने सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, डॉ. ज्योति धींगड़ा, श्रीमती गुरमीत कौर एवं श्रीमती विनोद बाला को पांच लाख रूपए का चैक एवं प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया। व्यक्तिगत पुरस्कार में डॉ. मनोज अरोड़ा को भी पांच हजार रुपए का चैक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने समस्त चिकित्साकर्मियों को बधाई दी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का हमेशा प्रयास रहता है कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे चिकित्सा कार्यक्रमों का लाभ आमजन को मिले। इसके लिए जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के निर्देशन में चिकित्सकीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि इसी के अंतर्गत शुक्रवार को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने हनुमानगढ़ की ग्राम पंचायत 30 एसएसडब्ल्यू पूरे प्रदेश में प्रथम आने पर पांच लाख रुपए के चैक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डॉ. नवनीत शर्मा ने कहा कि चिकित्सा विभाग पूर्व की भांति आमजन को बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं मुहैय्या करवाता रहेगा।
एसीएमएचओ डॉ. ज्योति धींगड़ा ने बताया कि जिला हनुमानगढ़ को पांचवें स्थान पर रहने एवं पीपीआईयूसीडी निवेशन में हनुमानगढ़ के छटे स्थान पर आने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा व्यक्तिगत पुरस्कार के लिए बीसीएमओ पीलीबंगा एवं सर्जन डॉ. मनोज अरोड़ा को प्रशस्ति पत्र एवं 5000 रुपए देकर सम्मानित किया गया। डॉ. धींगड़ा ने बताया कि जिला हनुमानगढ़ वर्ष 2022-23 एवं पीपीआईयूसीडी निवेशन में वर्ष 2023-24 में राज्य स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है, इसलिए पुरस्कार राशि ना देकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
0 Comments