PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

शिक्षा का प्रज्वलित प्रकाश

 शिक्षा का प्रज्वलित प्रकाश 









रावतसर :-शिक्षा का प्रज्वलित प्रकाश प्रदान करना मौजूदा दौर में सबसे बड़े पुण्य का सबब है | पर्यावरण दिवस एवं गंगा दशहरे के पावन पर्व पर सामाजिक ढांचे में अंतिम पंक्ति के बच्चों का शैक्षिक स्तर देखकर मन प्रफुल्लित हो गया है सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष  एवं टीम इस सेवा कार्य के लिए साधुवाद की पात्र है यह बात  जिला कलेक्टर कानाराम ने यहां चक 23 डीडब्ल्यूडी स्थित सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष गोयल की प्रेरणा से ईंट भट्टे पर प्रवासी श्रमिकों के बच्चों के लिए संचालित  निशुल्क पाठशाला के निरीक्षण के दौरान कही दरअसल ,पर्यावरण दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के शुभारंभ पर आपणी योजना धनासर कैंची व चक 29 डिडब्ल्यूडी पंचायत जनसुनवाई पर पहुंचे जिला कलक्टर ने  ईंट भट्टे पर पहुंच संचालित पाठशाला के विद्यार्थियों से संवाद करते हुए अध्धयन एवं पाठ्यक्रम से संबंधित प्रशन पूछे |बच्चों के सटीक उतर से जिला कलक्टर ने खुश होकर उनकी पीठ थपथपाई |इस मौके पर कलक्टर कानाराम ने बच्चों के बौद्धिक विकास हेतू अध्ययन व खेल किट भेंट की | सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने जिला कलक्टर का अभिनंदन कर उन्हें क्षेत्र के ईंट भट्टों पर संचालित किए जा रहे निःशुल्क विद्यालयों की विस्तार से जानकारी प्रदान की |प्रवासी श्रमिकों के वंचित वर्ग के बच्चों में शिक्षा की अलख जगाने पर कलक्टर ने इस कार्य मे हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कहा कि समाज के इन बच्चों को अध्ययन से जोड़कर नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रशासन लगातार सहयोग करेगा |इस  अवसर पर उपखंड अधिकारी संजय अग्रवाल तहसीलदार पायल अग्रवाल ईंट भट्ठा संचालक जगदीश श्रवण सिहाग,सरपंच घनश्याम इंदलिया,पूर्व सरपंच देवीलाल सिहाग, साहब राम बोयत ईंट भट्ठा पर संचालित पाठशाला शिक्षक जगदीश सिंह धर्मसोत, जगदीप कुमार, सोनू स्वामी आदि मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments