PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

वंदे गंगा कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सा संस्थानों की साफ-सफाई कर पक्षियों के लिए परिंडे बांधे

 वंदे गंगा कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सा संस्थानों की साफ-सफाई कर पक्षियों के लिए परिंडे बांधे




















हनुमानगढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों में वंदे गंगा कार्यक्रम के अंतर्गत साफ-सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य भवन, एमजीएम जिला अस्पताल, समस्त उपजिला अस्पताल, ब्लॉक ऑफिस, सीएचसी, पीएचसी, यूपीएचसी सहित समस्त उपस्वास्थ्य केन्द्रों में साफ-सफाई कर श्रमदान दिया गया। गर्मी में प्यासे पक्षियों के लिए अस्पताल परिसरों में परिंडे भी बांधे गए। इस पहल का उद्देश्य न केवल संस्थानों की स्वच्छता सुनिश्चित करना है, बल्कि मानवीय संवेदनाओं को जीवों की सेवा से जोडऩा भी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने भी कार्यालय में श्रमदान कर अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों का उत्साहवद्र्धन किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों में शनिवार प्रात: वंदे गंगा कार्यक्रम के अंतर्गत साफ-सफाई की गई। अभियान के दौरान विभाग के समस्त कार्यालयों, अस्पताल प्रांगण, ओपीडी, वार्ड्स एवं आस-पास के क्षेत्रों में सफाई की गई। कर्मचारियों ने झाड़ू लगाकर कचरा हटाया और गंदगीयुक्त स्थानों को साफ कर वहां कीटाणुनाशक दवाएं छिड़कीं। इसके पश्चात परिसर में कई स्थानों पर परिंडे लगाए गए, जिनमें नियमित रूप से पानी भरा जाएगा, ताकि तेज गर्मी में पक्षियों को राहत मिल सके।

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि गर्मी के मौसम में न केवल मनुष्यों बल्कि पशु-पक्षियों की देखभाल भी आवश्यक है। चिकित्सा संस्थानों द्वारा यह पहल सामाजिक संवेदनशीलता और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का परिचायक है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों और आसपास भी पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करें। इस अवसर पर अस्पताल स्टाफ, नर्सिंग कर्मी, सफाईकर्मी एवं स्थानीय स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल से जहां अस्पताल परिसर स्वच्छ एवं पर्यावरणीय दृष्टि से अनुकूल बनता है, वहीं जीवदया की भावना भी समाज में जागृत होती है। इस अवसर पर लक्ष्य फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार खत्री, अध्यक्ष विशाल सागर, पवन कुमार गर्ग, लक्ष्य खत्री सहित फाउंडेशन के पदाधिकारी एवं अन्य सदस्यों की तरफ स्वास्थ्य भवन में भी कार्मिकों का साफ-सफाई में सहयोग किया गया तथा खेल ग्राउण्ड में पौधे भी लगाए गए। 

Post a Comment

0 Comments