PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

मिशन ग्रीन गंगानगर" के तहत पौधारोपण किया।

 मिशन ग्रीन गंगानगर" के तहत पौधारोपण किया





श्रीगंगानगर। बजरंग दल और न्यू जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यो द्वारा मिशन ग्रीन गंगानगर के तहत पौधारोपण का आयोजन किया गया। इस दौरान पदमपुर सूरतगढ़ बाईपास रोड पर लगे डिवाइडरों में खाली गमले में पौधारोपण किया गया इस दौरान काफी युवा मौजूद थे। न्यू जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने बताया कि विभिन्न प्रकार के छायादार और फलदार पौधे लगाए गए हैं। लगाए गए पौधों की नियमित देखरेख की जाएगी। बजरंग दल नगर संयोजक नीतीश कारगवाल ने बताया कि मिशन ग्रीन गंगानगर के तहत पूरे जिले भर में 2100 पौधे लगाने का संकल्प पिछले साल लिया गया था। जिसके तहत आज पौधारोपण किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे शहर भर में कहीं भी कोई ट्री गार्ड खाली मिलेगा तो उसमें पौधे लगाए जाएंगे। जिससे कि पूरा शहर हरित होता नजर आएगा।  प्रत्येक रविवार को सभी युवा साथियों के साथ मिलकर पौधारोपण किया जाएगा। इस दौरान अमन, कपिल, विक्की, नवजोत, राम, दलीप, हेमंत, पारस, चंदन, राहुल, साहिल के साथ और भी साथी उपस्थित रहे। सभी ने आम जनता से उनके इस मिशन में शामिल होने का आग्रह किया।

Post a Comment

0 Comments