The India News 10

The India News 10
क्यूॅं न कहूॅं सच

लघु उद्योग भारती का प्रतिनिधिमंडल लंदन रवाना*







*'इंडिया स्टोनमार्ट–2026' के वैश्विक प्रचार हेतु सीडोस और लघु उद्योग भारती का प्रतिनिधिमंडल लंदन रवाना* 


जयपुर, 5 मई।

देश की प्रमुख अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्राकृतिक पत्थर प्रदर्शनी इंडिया स्टोनमार्ट–2026 के वैश्विक प्रचार एवं विदेशी खरीदारों को आकर्षित करने के उद्देश्य से, सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ स्टोन्स (CDOS) एवं लघु उद्योग भारती (LUB) का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल लंदन के लिए 4 मई को सात दिवसीय दौरे पर रवाना हुआ है। यह प्रतिनिधिमंडल 7 से 9 मई तक लंदन में आयोजित होने वाली “द स्टोन शो एंड हार्ड सरफेस” प्रदर्शनी में भाग लेगा।


प्रतिनिधिमंडल में लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव नरेश पारीक, प्रदेश कोषाध्यक्ष अरुण जाजोदिया तथा  वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, CDOS  विवेक जैन शामिल हैं। यह दौरा भारत के प्राकृतिक पत्थर उद्योग को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में स्थापित करने और इंडिया स्टोनमार्ट–2026 में वैश्विक सहभागिता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण रणनीतिक प्रयास है।


उल्लेखनीय है कि इंडिया स्टोनमार्ट–2026 के प्रचार के लिए इससे पूर्व इटली (मार्मोमैक फेयर, वेरोना), चीन (शियामेन स्टोन फेयर), अमेरिका (कवरिंग्स फेयर), तथा तुर्की (इज़मिर मार्बल फेयर) जैसी प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों में प्रभावशाली भागीदारी की गई है। इसके साथ ही, देशभर में आयोजित रोड-शो, संवाद सत्र एवं नेटवर्किंग कार्यक्रमों के माध्यम से भी इस भव्य आयोजन के प्रति व्यापक जागरूकता उत्पन्न की गई है।


CDOS एवं LUB द्वारा समन्वित रूप से किए जा रहे इन प्रयासों का उद्देश्य केवल इंडिया स्टोनमार्ट–2026 को एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के रूप में स्थापित करना ही नहीं है, बल्कि भारत की समृद्ध खनिज एवं शिल्प विरासत को वैश्विक मंच पर सम्मानजनक स्थान दिलाना भी है। लंदन में इस दौरान विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों, व्यापारिक प्रतिनिधियों एवं संभावित साझेदारों से संवाद एवं सहयोग की महत्वपूर्ण बैठकों का कार्यक्रम प्रस्तावित है।


इंडिया स्टोनमार्ट–2026 का आयोजन आगामी 5 से 8 फरवरी, 2026 को जयपुर स्थित जेईसीसी परिसर, सीतापुरा में किया जाएगा, जिसमें भारत सहित विश्व के अनेक देशों से अग्रणी स्टोन एक्जीबिटर एवं खरीदार भाग लेंगे।


सादर प्रकाशनार्थ,

डॉ. संजय मिश्रा

मीडिया प्रभारी

लघु उद्योग भारती

9829558069

Post a Comment

0 Comments