स्वास्थ्य भवन सभागार में प्रशोगशाला/लैब संचालको के साथ बैठक आयोजित की गई
श्रीमान् मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हनुमानगढ़ की अध्यक्षता में दिनांक 03.04.2025 को सायः 3.30 बजे स्वास्थ्य भवन सभागार में प्रशोगशाला/लैब संचालको के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी पैथ लैब को परमानेन्ट रजिस्टर्ड करवाने के लिए कहॉ गया। बैठक में जिले के निम्नांकित लैब संचालको ने भाग लेकर अपने अपने सुझाव दिये।
क्र.स. नाम लैब संचालक लैब का नाम व पता
1 श्री यश गुप्ता बालाजी लैब हनुमानगढ जंक्शन
2 श्री जगदीश मरेजा जनता लैब हनुमानगढ जंक्शन
3 श्री सुरेन्द्र पंवार श्री श्याम लैब पीलीबंगा
4 श्री दिनेश गुप्ता नेशनल लैब हनुमानगढ जंक्शन
5 श्री द्वारका प्रसाद जी.आर.डी. लैब पीलीबगा
6 श्री महावीर श्री राम लैब पीलीबंगा
7 श्री मोहनलाल श्री हनुमानगढ लैब हनुमानगढ ज
8 श्री अंकुर मुजांल बॉम्बे लैब हनुमानगढ ज
9 श्री मुस्तफा खान राजस्थान लैब हनुमानगढ टाउन
10 श्री दीनदयाल इण्डिया लैब हनुमानगढ टाउन
11 श्री कुलवीर ंिसह नेशनल लैब हनुमानगढ टाउन
12 श्री इद्रकुमार जनता लैब हनुमानगढ टाउन
13 श्री बिन्द्र सिंह एपेक्श लैब हनुमानगढ टाउन
14 श्री आत्माराम गुरू डायग्नोस्टिक लैब हनुमानगढ टाउन
15 श्री गुरजीत सिंह ढिल्लो लैब हनुमानगढ टाउन
16 श्री पवन वर्मा वर्मा लैब हनुमानगढ जंक्शन
17 श्री महेन्द्र गर्ग गर्ग लैब हनुमानगढ टाउन
18 श्री शेलेन्द्र कुमार शिव लैब हनुमानगढ टाउन
19 श्री परमजीत सिंह जय अम्बे लैब हनुमानगढ जंक्शन
20 श्री सिकन्दर भारत लैब हनुमानगढ टाउन
21 श्री राजकुमार राजेन्द्र लैब हनुमानगढ टाउन
22 श्री सुनील कुमार श्री कृष्णालैब एण्ड एक्सरे सेन्टर हनुमानगढ टाउन
23 श्री बृजलाल भारत लैब हनुमानगढ टाउन
24 श्री वारग्री पिलापि जनता लैब हनुमानगढ टाउन
25 श्री गुलाम खान गरीब नवाज लैब हनुमानगढटाउन
26 श्री गौरव लाईफ केयर लैब हनुमानग टा
27 श्री पवन कुमार श्री राम लैब संगरिया
28 श्री विष्णु पीलीबंगा लैब पीलीबंगा
29 श्री शारूख लाईफलाईन लैब हनुमानगढ टा
30 श्री अमित कुमार नक्ष डी लैब हनुमानगढ टाउन
बैठक में निम्न बिन्दुओ पर चर्चा की गईः-
अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा उपस्थित लैब संचालको को स्थाई रजिस्ट्रीकरण के लिए आवेदन या तो व्यक्तिशः या डाक द्वारा अनुसूची में वर्णित फीस के साथ प्रारूप 3 में आवश्यक जानकारी भरकर नैदानिक स्थापनों के विभिन्न प्रवर्गो के लिए न्यूनतम मानकों ओर कार्मिको की अपेक्षा रखने वाले साक्ष्य के साथ अधोहस्ताक्षरकर्ता को प्रस्तुत करे।
अधोहस्ताक्षरकर्ता ने लैब संचालको को बताया की लैब संचालको से प्राप्त आवेदन 30 दिन की कालावधि के भीतर जन साधारण से आक्षेप आमंत्रित करते हुए 2 स्थानीय समाचार पत्रों में सूचना प्रकाशित करेगा व विज्ञापन का खर्चा सम्बन्धित लैब को अपने स्तर से देने हेतु कहॉ गया।
लैब संचालको ने श्रीमान् मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को बैठक मे अपनी समस्या से अवगत करवाया की उन्होने वर्ष 2014 से पूर्व डीएमएलटी की डिग्रीयॉ ली हुई है, जो कि राजस्थान मेडिकल कॉउन्सिल जयपुर से रजिस्टर्ड नही है। राजस्थान में रजिस्टर्ड करवाने हेतु मान्नीय उच्च न्यायालय में परिवाद दिया हुआ है, जो कि विचाराधीन है। राजस्थान मेडिकल कॉउन्सिल जयपुर में बाहरी डिग्रीरियॉ रजिस्टर्ड नही होने के कारण हम स्थाई रजिस्टेशन हेतु पात्र नही है।
श्रीमान् मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत करवाया की भारत सरकार की द्वारा जारी अधिसूचना 2018 में न्यूनतम मानक निर्धारित किये गये है। बिना रजिस्टर्ड लैब का संचालन नही किया जायेगा और बिना रजिस्टर्ड लैब पर कार्यवाही की जायेगी।
अन्त में श्रीमान् मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा द्वारा सभी लैब संचालको से पूरे जिले में उक्त निर्देशो की पालना करने के निर्देश दिये एव साथ ही लैब सन्चालको की समस्या को राज्य स्तर पर चर्चा कर सामाधान के प्रयास हेतु कहॉ गया, धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक समाप्त की गई।
0 Comments