The India News 10

The India News 10
क्यूॅं न कहूॅं सच

हनुमान जयंती पर एसकेडीयू में स्थापित हुए हनुमान जी

 हनुमान जयंती पर एसकेडीयू में स्थापित हुए हनुमान जी


विश्वविद्यालय परिसर में गूंजी सुन्दरकाण्ड की चौपाइयां






हनुमानगढ़ शिक्षा के क्षेत्र में अग्रिणी संस्थान श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय में शनिवार को हनुमान जयंती के पावन पर्व पर हनुमान जी की मूर्ति स्थापना विश्वविद्यालय परिसर में स्थित मंदिर में हुई I स्थापना से पूर्व हवन का आयोजन किया गया हवन का संचालन पंडित रतन लाल शास्त्री ने किया एस के डी यू एंव गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा एंव मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश जुनेजा की उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चना के बाद मूर्ति स्थापना की गयी I इसके उपरांत श्री कृष्ण गौ सेवा सुन्दरकाण्ड मंडली की ओर से सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया I मूर्ति स्थापना सहित सुन्दरकाण्ड पाठ के आयोजन अवसर पर  श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय एंव गुड डे डिफेन्स सैनिक स्कूल के विद्यार्थी सहित कर्मचारी व पधाधिकारी भी मौजूद  रहे I उल्लेखनीय है कि श्री कृष्ण गौ सेवा सुन्दरकाण्ड मंडली द्वारा पाठ आयोजन के अवसर पर आने वाला चढ़ावा या दान राशी का उपयोग बेसहारा व बीमार गौवंश के साथ साथ गौशाला व नंदी शाला हेतु एम्बुलेंस जन सहयोग से लाने हेतु प्रयास कर रही है I

Post a Comment

0 Comments