PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

हनुमानगढ़ के राजीव गोदारा करेंगे रणजी ट्रॉफी में अम्पायरिंग

 *हनुमानगढ़ के राजीव गोदारा करेंगे रणजी ट्रॉफी में अम्पायरिंग*








हनुमानगढ़ :- राजीव गोदारा को रणजी ट्रॉफी फाइनल में मिला अम्पायरिंग करने का अवसर राजस्थान के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि राजस्थान प्रदेश से रणजी ट्रॉफी फाइनल में अम्पायरिंग करेंगे और आपको बता दें कि राजीव गोदारा के रणजी ट्रॉफी में अंपायर बनने पर सभी इलाक़ा वासियों वह परिजनों ने मिठाइयां बांटी और राजीव को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और राजीव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए पूरी इमानदारी और मेहनत वह सभी की दुवाओं से पहुंचा हूं और उन्होंने बताया कि में आगे भी इसी तरह इमानदारी और मेहनत से कार्य करुंगा और हनुमानगढ़ जिले का नाम भारत देश में रौशन करुंगा और उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ में बढ़ते नशें से युवाओं को बचाना है क्योंकि युवा शक्ति देश की आन बान शान है और उन्होंने बताया कि युवाओं को खेलों से जोड़कर ही नशें से बचाया जा सकता है इसके साथ ही राजीव गोदारा ने सभी इलाक़ा वासियों वह परिजनों का धन्यवाद किया

Post a Comment

0 Comments