*खाद्य सुरक्षा दल ने बुधवार को संग्रहित किए 23 सैंपल*
हनुमानगढ़। जिले में शुरू हुए 'शुद्ध आहार-मिलावट पर वारÓ अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा दल की टीम ने आज बुधवार को 23 सैंपल संग्रहित किए। अभियान के तहत अब जिले में अधिक सैम्पल लेने की कार्यवाही की जा रही ताकि मिलावट करने वालों पर नकेल कसी जाएगी।
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर श्री कानाराम के निर्देशन में 'शुद्ध आहार-मिलावट पर वारÓ अभियान के तहत आज बुधवार को हनुमानगढ़ में 23 सैम्पल एकत्र किए गए। खाद्य सुरक्षा दल द्वारा अब अधिक से अधिक दुकानों से खाद्य सामग्री के सैम्पल एकत्र किए जाएंगे। उन्होंने बतया कि आज निरीक्षण दल में शामिल एफएसओ सुदेश कुमार, एफएसओ संदीप कुमार एवं एफएसओ रफीक मोहम्मद ने हनुमानगढ़ निरीक्षण कर सैम्पल संग्रहित किए। उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ में मै. हरिओम मिठाई से घी, बूंदी व दूध, मै. सिद्धि विनायक नमकीन से भुजिया, मै. अशोका स्वीट्स से दही, मै. शर्मा वैष्णो ढाबा से दही, मै. सावरिया डेयरी से दही और गाय का दूध, मै. हरी डेयरी पनीर हाउस से पनीर, मै. मोहन रेस्टोरेंट से बर्फी, लड्डू और मिल्ककेक, मै. जनता ढाबा से पनीर, दही और मसाले का सैम्पल एकत्र किया गया। डॉ. नवनीत शर्मा ने आमजन से अपील की कि मिलावट करने वाले खाद्य विक्रेता एवं अवधिपार सामग्री बेचने वाले वाले लोगों की जानकारी चिकित्सा विभाग के नम्बर 01552-261190 अथवा राज्यस्तरीय व्हाट्स एप नंबर 9462819999 पर दें, ताकि जिले में 'शुद्ध आहार-मिलावट पर वारÓ अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई हो सके। इस पर शिकायत मिलने पर विभागीय टीम खाद्य पदार्थ की जांच करेगी और सैंपल लेगी। इसके बाद रिपोर्ट आने पर न्यायालय की ओर से जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं शिकायत करने वाले आम नागरिकों को शिकायत सही पाए जाने पर 51000 रुपए का इनाम भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि खाद्य व्यापारी शुद्ध, बिना मिलावटी और एक्सपायरी डेट आदि देखकर ही खाद्य पदार्थों का बेचान करें।
0 Comments