The India News 10

The India News 10
क्यूॅं न कहूॅं सच

मुख्मयंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में बचे हुए लोगों की ई-केवाईसी करें

 *निरीक्षण के दौरान चिकित्सा संस्थानों में ऐसी कोई कमी ना मिले, जिसे दूर किया जा सकता था : जिला कलक्टर कानाराम*





- जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला कलक्टर श्री कानाराम ने दिए निर्देश, योजनाओं की प्रगति पर की चर्चा


- मुख्मयंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में बचे हुए लोगों की ई-केवाईसी करें


हनुमानगढ़। जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक आज जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर कानाराम की अध्यक्षता में प्रात: 11 बजे आयोजित की गई। बैठक में सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, पीएमओ डॉ. मुकेश कुमार, एसीएमएचओ डॉ. रवि खीचड़, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सुनील विद्यार्थी, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. रविशंकर शर्मा सहित समस्त बीसीएमओ, सीएचसी-पीएची इंचार्ज, एनएचएम टीम, बीपीओ एवं सीएमएचओ कार्मिक उपस्थित रहे।


जिला कलक्टर कानाराम ने कहा कि समस्त राज्य स्तर की फ्लैगशिप योजनाओं में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास करें। मेडिकल ऑफिसर्स ध्यान रखें कि अस्पताल का माहौल अच्छा होना चाहिए। अस्पताल सही समय पर खुले एवं स्टॉफ भी समय पर आएं। अस्पताल परिसर को साफ-सुथरा रखें, चद्दरे साफ-सुथरी रखें एवं नियमित बदलें। ध्यान रखें कि अस्पताल के स्टॉफ एवं उपकरणों का सही एवं अधिक से अधिक से अधिक इस्तेमाल किया जाए। मरीज को दवा एवं जांच अस्पताल परिसर से ही मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जिला अस्पताल का समय-समय पर नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। प्रयास करें कि ऐसी कोई कमी ना मिले, जिसे दूर किया जा सकता था। उन्होंने समस्त बीसीएमओ को निर्देश दिए कि बैठकें आयोजित कर दो-दो जन औषधि केन्द्र खोलने का प्रयास करें। हो सके तो सीएचसी परिसर में ही जन औषधि केन्द्र खोलने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि विभाग के समस्त अधिकारीगण चिकित्सा संस्थानों एवं योजनाओं का नियमित निरीक्षण करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मेडिकल ऑफिसर्स को अन्तिम चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बैठक में जीरो डिलीवरी वाले चिकित्सा संस्थानों पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स का काम डिलीवरी रैफर करना नहीं होना चाहिए। कार्मिकों की इच्छाशक्ति हो तो सुरक्षित संस्थागत प्रसव भी करवाया जा सकता है।


जिला कलक्टर श्री कानाराम ने कहा कि जिले में मुख्मयंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का प्रचार कर आमजन को योजना के बारे में जानकारी दें। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि मुख्मयंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत अधिक से अधिक पैकेज बुक करें। पैकेज बुक करने के लिए अनुभवी कम्प्यूटर ऑपरेटर को नियुक्त करें। कम पैकेज बुक करके आप अपने चिकित्सा संस्थान का नुकसान कर रहे हैं। अधिक पैकेज बुक करके ही चिकित्सा संस्थान की आय को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि योजना में बच रहे लोगों की ई-केवाईसी करें ताकि जिले की समस्त जनता को योजना से जोड़ा जा सके तथा जरूरतमंद को समय पर इलाज मिल सके। सरकार द्वारा मुख्मयंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के कार्ड आने के बाद भी गाइडलाइन के अनुसार योजना बनाकर कार्ड वितरण का कार्य भी जल्द से जल्द पूरा करे।


जिले में चिकित्सा संस्थानों के निर्माण कार्यों के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने चूरू एएनई से समस्त कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले में चिकित्सा संस्थानों के जो भी निर्माण कार्य चल रहे हैं, उनकी विजिट कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जो भी निर्माण कार्य लेट चल रहे हैं, ठेकेदार से बात कर वहां कार्य की गति को तेज करवाएं। जिन चिकित्सा संस्थानों का कार्य पूरा हो चुका है, उनकी कागजी कार्यवाही पूर्ण कर जल्द से जल्द विभाग के सुपुर्द करें। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर निर्माण में हो रही कमियों को दुरस्त करें।


एसीएमएचओ डॉ. रवि खीचड़ ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना एवं परिवार कल्याण की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. रविशंकर शर्मा ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनएलईपी) एवं जिले में हो रही स्क्रीनिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डीपीएम श्रीमती रचना चौधरी ने सुमन कार्यक्रम की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी। डब्ल्यूएचओ से डॉ. अनुरोध तिवाड़ी ने मिजल्स-रूबेला की प्रथम एवं द्वितीय डोज तथा टीकाकरण के बारे में जानकारी दी। यूएनडीपी के योगेश शर्मा ने यू-विन एप के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी। जेएसए सुदेश कुमार ने योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

Post a Comment

0 Comments