शिक्षाविद बाबूलाल जुनेजा को मातृ-शोक*
हनुमानगढ़, 3 जून।
क्षेत्र के जाने-माने शिक्षाविद और गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा की माताजी श्रीमती ईश्वर देवी का बीते गुरुवार देर रात्रि असामयिक निधन हो गया। उनकी 89 वर्ष की आयु थी और कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थी। शुक्रवार को ग्राम डबली राठान में उनका अंतिम संस्कार किया गया जहाँ बड़ी संख्या में गणमान्य लोग सम्मिलित हुए। परिवार में पौत्र दिनेश कुमार जुनेजा चेयरपर्सन श्री खुशालदास विश्वविद्यालय एवं दीपक जुनेजा सहित भरा पूरा खुशहाल परिवार छोड़ गई हैं। अंतिम अरदास रविवार 11 जून को अपराह्न 12.30 बजे की जाएगी।
सादर प्रकाशनार्थ,
जनसम्पर्क विभाग
एसकेडी यूनिवर्सिटी
92516 67417
संलग्न-फोटो
स्व. श्रीमती ईश्वर देवी जुनेजा

0 Comments