PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

मुख्यमंत्री गुरुवार को करेंगे रेलवे अंडर ब्रिज का वर्चुअल लोकार्पण

मुख्यमंत्री गुरुवार को करेंगे रेलवे अंडर ब्रिज का वर्चुअल लोकार्पण


जंक्शन में गंगानगर फाटक पर नवनिर्मित आरयूबी का वर्चुअल माध्यम से होगा लोकार्पण


हनुमानगढ़, 31 मई । जंक्शन में गंगानगर फाटक पर नवनिर्मित आरयूबी का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को सायं 5.00 बजे वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण करेंगे । ओबीसी वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष राज्यमंत्री  पवन गोदारा ने बताया कि शहर के विकास के लिए यह अंडरपास मील का पत्थर साबित होगा, बजट घोषणा वर्ष 2021-22 की पालना में 25 करोड रुपए की लागत से इस अंडरब्रिज का निर्माण किया गया है । जिसके कार्य पूर्ण की अवधि 2 अक्टूबर 2023 तक निर्धारित की गई थी, इस अंडरब्रिज की महत्ता को देखते हुए इसे निर्धारित अवधि से कम समय में बनाया गया है और इसका वर्चुअल शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा कर आम जनता के लिए सुगमता हेतु खोला जा रहा है । जिला मुख्यालय हनुमानगढ पर नगरपरिषद क्षेत्र में रिको, खुन्जा व हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र का विभिन्न सरकारी कार्यालयों, बस स्टेण्ड व रेलवे स्टेशन से सीधा जुडाव होगा एवं निर्माण से पूर्व उक्त फाटक के दिन में कई बार बन्द होने पर वाहनों को लगने वाले अतिरिक्त समय व उनके ईन्धन की बचत होगी ।

गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बजट में सूरतगढ़ रोड पर जेल फाटक पर भी इसी तरह का अंडरपास बनाने की घोषणा की है, जो अगले वर्ष तक बनकर तैयार हो जाएगा। इससे आवागमन सुचारू होने के साथ ही शहर में व्यापारियों, किसानों सहित आमजन को भी लाभ होगा एवं शहर में तरक़्क़ी आएगी।
--------

Post a Comment

0 Comments