PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

*रिलायंस मार्ट, विशाल मेगा मार्ट सहित अन्य दुकानों की जांच कर भरे 7 सैम्पल*

 *रिलायंस मार्ट, विशाल मेगा मार्ट सहित अन्य दुकानों की जांच कर भरे 7 सैम्पल*


















हनुमानगढ़। दीपावली के त्यौहार को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत सोमवार को हनुमानगढ़ जंक्श्न में खाद्य सामग्री का निरीक्षण कर 7 नमूने संग्रहित किए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने जंक्शन स्थित विशाल मेगा मार्ट एवं रिलायंस मार्ट पर जाकर निरीक्षण किया और वहां खाद्य सामग्री की जांच की। 


सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि दीपावली त्यौहार के चलते बाजार में बड़ी मात्रा में दूध, मावा की मिठाइयां बनाकर विक्रय की जाती है। इसी के चलते आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण श्रीमती टी. शुभमंगला के निर्देशानुसार जिले में शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत सोमवार को हनुमानगढ़ जंक्शन में कई दुकानों की जांच कर सैम्पल संग्रहित किए गए। उन्होंने बताया कि टाउन में संचालित मै. गुरूनानक स्वीट हाउस से मिल्क केक, मै. टाउन में संचालित न्यू गुरूनानक स्वीट हाउस से मावा , जंक्शन में स्थित मै. रिलायंस रिटेल लिमिटेड से गाय का घी (फ्रूबोन ब्राण्ड), चना बर्फी एवं शक्कर का सैम्पल लिया गया। इसी तरह, जंक्शन स्थित मै. विशाल मेगा मार्ट गाय का घी एवं हल्दी राम ब्राण्ड के पतीसा के सैम्पल संग्रहित किए गए। इस दौरान रिलायंस मार्ट पर पाई गई सड़ी-गली सब्जियों एवं अवधिपार सामग्री को नष्ट करवाया गया। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने स्वयं निरीक्षण दल के साथ उपस्थित रहे। डॉ. नवनीत शर्मा ने दीपावली पर्व के चलते खाद्य सामग्री का विक्रय करने वाले व्यवसाइयों को शुद्ध खाद्य सामग्री बनाने, बेचान करने एवं संस्थान पर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं आमजन को भी जागरुक रहकर गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री बिल सहित क्रय करने का अपील की है। निरीक्षण दल में एफएसओ रफीक मोहम्मद, एफएसओ सुदेश कुमार गर्ग, सहायक कर्मचारी हीरावल्लभ, गार्ड रणवीर एवं वाहन चालक गुरुशरण सिंह शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments