PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

पाइप लाइनों के टूटने से गांव मेहरवाला में भरा पानी

 पाइप लाइनों के टूटने से गांव मेहरवाला में भरा पानी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लिया प्रसंज्ञान, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को किया तलब - सचिव (ए.डी.जे.) तेनगुरिया






गांव मेहरवाला के ग्रामीण ने  राजीव गिला के मार्फत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में एक प्रार्थना पत्र पेश किया। राजीव गिला द्वारा सचिव  गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हनुमानगढ़ को बताया कि गांव मेहरवाला में वर्षों पुरानी वाटरवर्क्स की बिछी हुई पत्थर की पाईपों को ही प्लास्टिक की नई पाईपों से जोडा गया और नई पाईपों का साईज बड़ा होने के कारण उनके जॉइट सही से नहीं लग पाये इसलिए प्रत्येक गली में उक्त पाईपों में लीकेज हो गया है। इन लीकेजों की वजह से रास्तों में काफी गहरे गड्डे पानी से भरे हुए है, जो लगातार दुघर्टनाओं का आमन्त्रण दे रहे है, ग्रामीणों को आवागमन मे भारी दिक्कत होती है व गलियों में लगातार पानी खडे रहने की वजह से मच्छर आदि द्वारा बीमारियां फैलने का अंदेशा रहता है आदि समस्याओं से अवगत करवाया तथा बताया कि उनके द्वारा जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग को भी अवगत करवाया जा चुका है। इस पर सचिव  गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जन स्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी विभाग को तलब किया गया।

Post a Comment

0 Comments