जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने ली अंगदान की शपथ, आमजन से की भावुक अपील-अंगदान कर बचाएं किसी का जीवन
ब्यूरो रिपोर्ट पवन खत्री
श्रीगंगानगर, 31 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने गुरुवार को अंगदान का संकल्प लेकर एक अनुकरणीय पहल की है और इसके साथ ही उन्होंने जिले के आमजन से भी इस पुनीत कार्य में आगे आने की अपील की है। यह पहल अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जरूरतमंदों को नया जीवन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने स्वयं अंगदान करने की शपथ ली, जिसमें उन्होंने अपनी मृत्यु के उपरांत अपने अंगों को दान करने का संकल्प व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने अंगदान के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे एक व्यक्ति का अंगदान कई जिंदगियों को बचा सकता है। उन्होंने कहा कि अंगदान एक महादान है, जो किसी के लिए दूसरा जीवन और उसके परिवार के लिए आशा लेकर आता है। जिला कलेक्टर डॉ. मंजू ने अंगदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने का भी प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि अंगदान एक सुरक्षित प्रक्रिया है और यह किसी भी धार्मिक या सामाजिक मान्यताओं के विरुद्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विज्ञान ने इतनी प्रगति कर ली है कि अंगदान के माध्यम से किडनी, लिवर, हृदय, फेफड़े और आंखें जैसे कई अंग दान किए जा सकते हैं, जिससे गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को नया जीवन मिल सके।
डॉ. मंजू ने आमजन से भावनात्मक अपील करते हुए कहा, ‘‘हमें यह समझना होगा कि हमारा एक छोटा सा निर्णय, किसी और के लिए जीवन का सबसे बड़ा उपहार बन सकता है। अंगदान के लिए आगे आकर हम न केवल किसी की जान बचाते हैं, बल्कि समाज में एक सकारात्मक बदलाव भी लाते हैं।’’ उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार अंगदान के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए और अपने परिवार के साथ इस पर चर्चा करनी चाहिए।
जिला प्रशासन के निर्देश पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने की भी योजना बनाई है। सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि इसमें सेमिनार, कार्यशालाएं और सार्वजनिक बैठकें शामिल होंगी, ताकि अधिक से अधिक लोगों को अंगदान के महत्व से अवगत कराया जा सके और उन्हें अंगदान का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया जा सके।
जिला कलक्टर डॉ. मंजू की इस पहल से श्रीगंगानगर में अंगदान के प्रति एक नई लहर आने की उम्मीद है, जिससे जिले में अंगदान करने वालों की संख्या में वृद्धि हो सकेगी और जरूरतमंद मरीजों को समय पर जीवनदान मिल पाएगा। यदि आप भी अंगदान की शपथ लेना चाहते हैं तो स्वास्थ्य विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफार्म आईईसी श्रीगंगानगर पर जाकर नोटो के लिंक के माध्यम से शपथ ले सकते हैं।
विद्यालायों में नशे के खिलाफ जन जागरण अभियान जारी
श्रीगंगानगर, 31 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ. मंजू और जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के नेतृत्व में जारी नशामुक्त श्रीगंगानगर अभियान के अंतर्गत सनातन धर्म सीनियर सैकेंडरी स्कूल, पायनियर पब्लिक स्कूल एवं अग्रवाल सैकेंडरी स्कूल श्रीगंगानगर में विशेष जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित की गईं। कार्यशालाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध जागरूक करने तथा अपने परिवार और समाज को इस बुराई से बचाने का संदेश दिया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से विक्रम ज्याणी ने बताया कि आज का समाज दुःखद रूप से नशे से प्रेम करता है लेकिन अपने अपनों से नहीं। यह सोच बदलने की आवश्यकता है। इसकी शुरुआत हर घर, हर बहन, हर स्कूल से हो सकती है। गंगानगर जिस शक्ति और संकल्प के साथ नशा मुक्ति की राह पर आगे बढ़ रहा है, वह पूरे देश के लिए रोल मॉडल बन सकता है। विद्यार्थियों ने नशा विरोधी शपथ के माध्यम से यह साबित कर दिया है कि नई पीढ़ी अब नशे को नहीं, नव निर्माण को चुन रही है।
कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों, अभिभावकों ने भाग लेकर इस जनचेतना को और अधिक ऊर्जा दी। हर स्कूल से यह संकल्प लिया गया कि आने वाले दिनों में यह संदेश न केवल विद्यालय परिसर तक सीमित रहेगा, बल्कि घर-घर, गली-गली पहुंचेगा।
0 Comments