ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी ने सूर्यवंशी रजनीश मैनी @ रमन कुमार को फिरोजपुर जिला अध्यक्ष मनोनीत किया।
फिरोजपुर, 13 मई। आज अखिल भारतीय संगठन ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी साहिब दयाल वधवा ने राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सूर्यवंशी परमजीत कोचर जी की अनुशंसा एवं राष्ट्रीय महासचिव सूर्यवंशी ज्योति कमल हांडा के अनुमोदन पर संगठन के संस्थापक सूर्यवंशी कमल हांडा की अनुमति व दिशा निर्देशन में सूर्यवंशी रजनीश मैनी @ रमन कुमार को फिरोजपुर जिला अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी है।
सूर्यवंशी रजनीश मैनी @ रमन कुमार को फिरोजपुर जिला के अंतर्गत आने वाली चारों विधानसभाओं क्रमशः ज़ीरा, फिरोजपुर ग्रामीण, फिरोजपुर शहर व गुरू हरसहाय में संगठन की सामान्य, युवा व महिला विधानसभा व कार्यकारिणियों का जिला के वरिष्ठ सदस्यों, राष्ट्रीय नेतृत्व व संस्थापक से विचार विमर्श करके गठन करने का दायित्व सौंपा है।
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार जताया है और उनको विश्वास दिलाया है कि जो भरोसा उन्होंने मुझ पर जताया है उस भरोसे को टूटने नहीं दूंगा व उम्मीद से भी अधिक कार्य करके दिखाऊंगा।
फिरोजपुर जिला अध्यक्ष की नियुक्ति का हरियाणा एवं चंडीगढ़ के कानूनी सलाहकार सूर्यवंशी राजिंदर कुकरेजा, हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सूर्यवंशी औम प्रकाश चुघ, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सूर्यवंशी रजनेश बहल, अबोहर विधानसभा अध्यक्ष सूर्यवंशी नरेश खुराना, अबोहर विधानसभा सलाहकार सूर्यवंशी भीष्म ठक्कर ने स्वागत किया एवं अच्छा कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी।
जारीकर्ता :
सूर्यवंशी साहिबदयाल वधवा
राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी, भारत
मोबाइल नंबर 9896592421
0 Comments