PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने दिए दिशा-निर्देश

 











बढ़ती गर्मी एवं मौसमी बीमारियों के चलते चिकित्सा संस्थानों की समस्त व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखें : जिला कलक्टर कानाराम


- जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने दिए दिशा-निर्देश

हनुमानगढ़। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर श्री कानाराम के अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, पीएमओ डॉ. शंकरलाल सोनी, डॉ. प्रीतमोहिन्दर सिंह, डॉ. मुकेश शेखावत, समस्त बीसीएमओ, बीपीएम, सीएचसी इंचार्ज सहित स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं, मौसमी बीमारियों सहित अन्य स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

जिला कलक्टर कानाराम ने कहा कि गर्मी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। ऐसे में अपने-अपने चिकित्सा संस्थानों की व्यवस्थाओं की नियमित जांच एवं मॉनिटरिंग करते रहें। चिकित्सा संस्थान में एसी, कूलर, पंखे सहित पीने के लिए ठण्डा पानी एवं छाया की व्यवस्था रखें। इन व्यवस्थाओं के नियमित संचालन के लिए स्टाफ को पाबंद करें। हीटवेव को देखते हुए प्रत्येक 15 दिन में नरेगा साइट, धानमंडी व ईंट भट्टों का निरीक्षण करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर से आने वाले निर्देशों की पालना करें तथा नियमित रूप से रिर्पोटिंग जिला स्तर पर की जाए। जिला कलक्टर श्री कानाराम ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 'आई गोट कर्मयोगीÓ पोर्टल पर अधिक से अधिक कोर्स करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत रोगी पंजीकरण ऑनलाइन करने हेतु राजकीय चिकित्सालयों में क्यूआर कोड व पंजीकरण निर्देश की स्टेण्डी लगाने के निर्देश प्रदान किए। इससे मरीजों को पर्ची कटवाने हेतु लाइनों में खड़े होकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना (मां) के तहत जिला चिकित्सालय व समस्त सीएचसी के क्लेम रिजेक्शन कम से कम हो। 'मांÓ योजना के तहत चिकित्सालय में उपलब्ध पैकेजों की समीक्षा के लिए संबंधित अधिकारी एमजीएम जिला अस्पताल, उपजिला अस्पताल एवं सीएचसी का निरीक्षण करें एवं स्वास्थ्य मार्गदर्शक को ट्रेनिंग प्रदान करें। उन्होंने 'मांÓ से जुड़े अस्पतालों का प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के यूएमपी पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के संबंध में निर्देश प्रदान किए। 'मांÓ राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। राज्य में पीएम-जेएवाई योजना अंतर्गत राज्य से बाहर के मरीजों का भी इलाज किया जाना है। इसके लिए भी सम्पूर्ण दिशा-निर्देश एवं ट्रेनिंग पंजीकृत चिकित्सालयों को दी जाए।

जिला कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना के तहत घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर भले व्यक्तियों को 10,000 रूपये का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना का आमजन में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। जिला कलक्टर श्री कानाराम ने उपजिला अस्पताल व सीएचसी में भामाशाह द्वारा टीबी मरीजों को दी जाने वाली निक्षय किट वितरण के संबंध में माह में एक बार फॉलोअप कैम्प करवाने एवं उसका प्रचार-प्रसार स्थानीय समाचार-पत्रों में करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि टीबी मरीजों को दी जाने वाली पोषण सामग्री के लिए आमजन को प्रोत्साहित कर निक्षय मित्र बनाएं जाएं।

जिला कलक्टर श्री कानाराम ने 22 मई को माननीय प्रधानमंत्री महोदय के देशनोक के दौरे को देखते हुए वहां बसों में जाने वाले लाभार्थियों के लिए आवश्यक दवाइयों, ओआरएस, मेडिकल किट आदि की व्यवस्था करने के निर्देश प्रदान किए। सभी बसों में एक नर्सिंग कर्मचारी या सीएचओ की ड्यूटी लगाने के निर्देश प्रदान किए। 'लाडो प्रोत्साहन योजनाÓ की पेंडेंसी समाप्त करने के निर्देश प्रदान किए। जिले में चल रहे भवन निर्माण कार्यों के निरीक्षण हेत संबंधित बीसीएमओ अथवा सीएचसी प्रभारियों को कमेटी के साथ संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों प्रत्येक 3 माह में एक बार निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश प्रदान किए। इसके अलावा जहां-जहां भी निर्माण कार्य बंद हो, उसकी सूचना आवश्यक रूप से दी जाए।

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य स्तर से प्राप्त हुए नए इंडीकेटर के अनुरुप कार्य करें। इसके आधार पर जिला एवं ब्लॉक स्तर पर रैंकिंग बनेगी। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान हरयाळो राजस्थान के तहत 20 हजार पौधों के लिए साइट प्रभारी की नियुक्ति की जाए। पौधे लगाने के साथ-साथ पौधों की सम्भाल के लिए कार्मिकों को पाबंद किया जाए। हीटवेव व मौसमी बीमारियों के संबंध में दैनिक रिर्पोटिंग आवश्यक रूप से की जाए। बढ़ती गर्मी को देखते हुए चिकित्सा संस्थान की व्यवस्थाएं जांचते-परखते रहें। एम्बूलेंस को नियमित चैक करें, उसमें आइसपैक्स एवं दवाइयों की जांच भी करें। नरेगा एवं धानमंडी में ओआरएस वितरित करें। डेंगू के प्रति आमजन को सावचेत करते रहें। स्थानीय भामाशाह से सम्पर्क कर फोगिंग मशीन क्रय करने के लिए आग्रह करें।  डॉ. शर्मा ने बताया कि मानस नशा मुक्ति अभियान के तहत जिले में इस माह 12 कैम्प लगाए गए, जिसमें 488 मरीज देखे गए। मानस अभियान के तहत जिले में अब तक कुल 179 कैम्प लगाकर 7108 मरीजों का उपचार किया जा चुका है। डॉ. प्रीतमोहिन्दर सिंह ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, विजय कुमार ने यूविन के संबंध में जानकारी दी। 

Post a Comment

0 Comments