जिला स्तरीय नशा मुक्ति मॉडल प्रतियोगिता
कॉलेज के विद्यार्थियों ने क्रिएटिव मॉडलों से समझाया कि नशे से रहे दूर
रेयान कॉलेज प्रथम, एनएमपीजी की दिव्या द्वितीय, अंजू का समूह रहा तृतीय स्थान पर
जिला कलेक्टर ने किया मॉडल प्रतियोगिता का अवलोकन
हनुमानगढ़, 23 दिसम्बर। जिले में नशे की प्रवृत्ति के विरुद्ध विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय के युवाओं को जागरूक करने के लिए प्रत्येक माह विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। महाविद्यालय में प्रत्येक महीने के प्रथम सोमवार को विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होती है। इस महीने जिले के सभी महाविद्यालयों में मॉडल प्रतियोगिता आयोजित हुई। सोमवार को हनुमानगढ़ टाउन स्थित एनएमपीजी कॉलेज में नशा मुक्ति पर जिला स्तरीय मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विदित रहे कि 16 दिसंबर को हुई ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में जिला कलेक्टर ने महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित किए गए एक-एक मॉडल को देखा। इस मौके पर विद्यार्थियों ने विस्तार से जिला कलेक्टर को मॉडल की जानकारी दी। जिला कलेक्टर ने प्रत्येक मॉडल को बारीकी से समझा और विद्यार्थियों के प्रयासों की तारीफ की।
इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि आप सभी विद्यार्थी स्वयं, अपने परिवार, मोहल्ले को जागरूक करेंगे तथा स्वयं नशे से दूर रहेंगे। तभी आपका बनाया गया मॉडल सफल होगा। नशे से दूर रहें और समाज में अपना नाम रोशन करें। नशा के विरुद्ध बचाव वाले पक्ष पर ज्यादा फोकस करें। कलेक्टर ने कहा कि जो नशा बेचते है वो शुरुआत में मुफ्त में देने का ऑफर देते है। धीरे-धीरे जब आदि हो जाते हो तो शुल्क चुका पाना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने बताया कि अगले महीने महाविद्यालयों में नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतियोगिता आयोजित होगी।
रेयान कॉलेज प्रथम और एनएमपीजी कॉलेज ने द्वितीय स्थान किया हासिल
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित रेयान कॉलेज फॉर हॉयर एजुकेशन की छात्रा गुरलिन के नेतृत्व में बनाए गए मॉडल ने प्रथम स्थान हासिल किया। राजकीय नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज की छात्रा दिया के नेतृत्व में नशा मुक्ति के बनाए मॉडल ने द्वितीय, स्वामी विवेकानंद कॉलेज टिब्बी की छात्रा अंजू के नेतृत्व वाले ग्रुप ने तृतीय स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में कलेक्टर सहित एसडीएम श्री मांगीलाल, कॉलेज प्राचार्य डॉ. आर पी अहरोदिया, मॉडल परीक्षा के परीक्षक श्री अनिल अग्रवाल, श्रीमती रीना केसरिया, श्री नितिन जांगिड़ मौजूद रहे।
समाज में जो नशा गहराई से फैला हुआ है, उससे छुटकारा कैसे पाया जा सकता है, इसको रोचक ढंग से मॉडल के माध्यम से दर्शाया है। जिला प्रशासन के अभियान का हम हिस्सा बने हैं, आमजन से भी अपील है कि वह भी इसका हिस्सा बने और अपने आस पड़ोस, परिवार में जागरूकता पैदा करें तथा नशे से दूर रहे। - निश्चिंत शर्मा, बीएससी. द्वितीय वर्ष, एनएम पीजी कॉलेज
0 Comments