सूर्यवंशी स्वीटी मेहता अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी की टोहाना विधानसभा महिला अध्यक्षा बनीं।
फतेहाबाद, 28 फ़रवरी। आज अखिल भारतीय संगठन ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा ने फतेहाबाद जिला महिला अध्यक्षा की अनुशंसा एवं फतेहाबाद जिला अध्यक्ष सूर्यवंशी औम प्रकाश चुघ के अनुमोदन पर सूर्यवंशी स्वीटी मेहता को फतेहाबाद विधानसभा की महिला अध्यक्षा की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी है।
सूर्यवंशी स्वीटी मेहता इसके अलावा टोहाना महिला समाज सेवा समिति की उपप्रधान, बीजेपी महिला मोर्चा टोहाना मंडल अध्यक्ष, गरीब कन्याओं की शादी में योगदान, गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा के साथ साथ 15 बार रक्तदान भी कर चुंकी हैं शहर की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओ में हर कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेती हैं।
नवनियुक्त विधानसभा महिला अध्यक्षा को टोहाना महिला विधानसभा कार्यकारिणी के गठन की जिम्मेवारी भी केंद्रीय नेतृत्व, जिला अध्यक्ष एवं फतेहाबाद जिला के सक्रिय तथा वरिष्ठ सदस्यों से सलाह मशविरा करके करने की दी गई।
नवनियुक्त विधानसभा महिला अध्यक्षा स्वीटी मेहता ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूर्यवंशी साहिब दयाल वधवा एवं राष्ट्रीय महासचिव सूर्यवंशी ज्योति कमल हांडा, जिला अध्यक्ष सूर्यवंशी औम प्रकाश चुघ, जिला महिला अध्यक्षा सूर्यवंशी राखी मक्कड़ का आभार जताया और उनको विश्वास दिलाया कि जो भरोसा उन्होंने मुझ पर जताया है उस भरोसे को टूटने नहीं दूंगी और उम्मीद से अधिक कार्य करके दिखाऊंगी।
टोहाना विधानसभा महिला अध्यक्षा की नियुक्ति का प्रदेश प्रवक्ता सूर्यवंशी विनोद अरोड़ा, सूर्यवंशी सोनू कुक्कड़, सूर्यवंशी सतीश अरोड़ा, सूर्यवंशी परमजीत कोचर, सूर्यवंशी अनिता धमीजा, सूर्यवंशी सुभाष मेहंदीरत्ता, सूर्यवंशी अशोक बाघला, सूर्यवंशी कपिल खत्री, सूर्यवंशी सुभाष मेहता, सूर्यवंशी प्रवीन मोंगा, सूर्यवंशी ओमप्रकाश सचदेवा, सूर्यवंशी टीकम चंद जग्गा, सूर्यवंशी रमेश सेठी, सूर्यवंशी सतभूषण ग्रोवर, सूर्यवंशी डॉ. संजय मुंजाल, सूर्यवंशी रामचंद्र ढींगड़ा, सूर्यवंशी संजय भयाणा ने स्वागत किया और सूर्यवंशी राखी मक्कड़ को बधाई दी और संगठन के लिये अच्छा कार्य करने की शुभकामनाएं दी।

0 Comments