The India News 10

The India News 10
क्यूॅं न कहूॅं सच

डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब की बैठक सम्पन्न

 होली स्नेह मिलन कार्यक्रम 24 मार्च को



- डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब की बैठक सम्पन्न 

हनुमानगढ़। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब की बैठक रविवार को हनुमानगढ़ टाउन में जंक्शन मार्ग स्थित होटल ग्रीन वर्ल्ड में मदन अरोड़ा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पत्रकारों के अन्य संगठनों के विलय के सम्बंध में चर्चा की गई। इसके लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गई। कमेटी में मदन अरोड़ा, क्लब अध्यक्ष राजू रामगढ़िया, महासचिव दीपक भारद्वाज, पृथ्वीराज शर्मा और विकास आचार्य को शामिल किया गया। आगामी दिनों में इस सम्बंध में अन्य संगठनों के साथ समन्वय कर बैठक करने का निर्णय लिया गया। क्लब के पूर्व अध्यक्ष बालकृष्ण थरेजा की ओर से होली पर स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजन के सम्बंध में क्लब सदस्यों के प्रस्ताव रखा गया। सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से 24 मार्च, रविवार को होली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाना तय किया गया। बैठक में मदन अरोड़ा, बालकृष्ण थरेजा, अध्यक्ष राजू रामगढ़िया, महासचिव दीपक भारद्वाज, उपाध्यक्ष विशु वाट्स, कोषाध्यक्ष सुनील धूड़िया, पृथ्वीराज शर्मा, विकास आचार्य, ललित मोहन पारीक, अश्विनी डूमरा, राहुल कुमार, मनोज पुरोहित, विश्वास भटेजा, संजीव शर्मा, सुरेन्द्र गोदारा, राजेश अग्रवाल, चंद्रपाल पंवार, भवानी तिवाड़ी, हेतराम इंदलिया, दीनदयाल शर्मा, सचिन बंसल, रवि ढालिया, विनोद नांगलिया, हरदीप सिंह, पवन खत्री, प्रेम आजाद आदि मौजूद रहे 

Post a Comment

0 Comments