पेट्रोल-डीजल पर वेट का मुद्दा विधानसभा में उठाने की मांग
- नेता प्रतिपक्ष के नाम डीसीसी अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़। पेट्रोलियम डीलर्स ने राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टिक्काराम जूली से पेट्रोल-डीजल पर वेट को पड़ोसी राज्य पंजाब-हरियाणा के बराबर करने का मुद्दा विधानसभा में उठाने की मांग की है। हनुमानगढ़ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी के मार्फत नेता प्रतिपक्ष टिक्काराम जूली को इस मांग का ज्ञापन प्रेषित किया। एसोसिएशन जिलाध्यक्ष पतराम भाम्भू ने बताया कि पूरे भारत में सबसे महंगा डीजल व पेट्रोल राजस्थान में है। राजस्थान की बात करें तो प्रदेश में हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिलों में पेट्रोल-डीजल के दाम सबसे अधिक हैं। यहां पर पड़ोसी राज्य पंजाब से पेट्रोल 16 रुपए व डीजल 9 रुपए प्रति लीटर महंगा होने के कारण डीजल-पेट्रोल माफिया की ओर से यहां की खपत का 70 प्रतिशत डीजल-पेट्रोल हरियाणा व पंजाब से तस्करी कर गांव-गांव में परचून की दुकानों व हाइवे के होटलों पर अवैध रूप से बेचा जा रहा है। इसके कारण यहां के पेट्रोल पम्पों की बिक्री इतनी कम हो गई है कि पम्पों का संचालन भी बन्द हो रहा है तथा राज्य सरकार को भारी मात्रा में राजस्व की हानि हो रही है। उन्होंने बताया कि गांव में डीजल-पेट्रोल माफिया की ओर से अवैध डीजल-पेट्रोल के विक्रय व स्टोरेज से आए दिन आगजनी की घटनाएं होती हैं व गांव की कानून व्यवस्था की स्थिति भी बिगड़ती है। राज्य के किसान-व्यापारी व ट्रांसपोर्टर सभी इससे प्रभावित हुए हैं। इसके कारण राज्य में महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। एसोसिएशन सचिव विपुल धमीजा ने बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की ओर से राजस्थान में वेट की अधिक वसूली के विरोधस्वरूप पूरे राजस्थान में तीन दिन तक पूरे राज्य में पम्पों की हड़ताल रही। डीजल-पेट्रोल पर अधिक वेट का मुद्दा विधानसभा के चुनावों में एक मुख्य मुद्दा था। प्रधानमंत्री ने विधान सभा चुनाव के दौरान राजस्थान में चुनाव प्रचार के समय छह स्थानों पर चुनाव प्रचार के समय यह घोषणा की थी कि राजस्थान में जैसे ही 3 दिसम्बर को भाजपा की सरकार बनेगी तो राज्य में वेट पड़ोसी राज्य पंजाब व हरियाणा के बराबर कर दिया जाएगा। ये मोदी की गारंटी है। राज्य की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर विश्वास करते हुए भारी बहुमत से भाजपा के पक्ष में मतदान कर भाजपा की सरकार का चुनाव किया था। लेकिन भाजपा सरकार बनने के दो माह बाद भी राज्य में डीजल व पेट्रोल पर वेट कम कर जनता को कोई राहत प्रदान नहीं की गई है। प्रधानमंत्री की ओर से मोदी गारंटी के नाम पर मोदी जुमला पेश कर जनता के साथ ठगी की गई है। इससे जनता खुद को ठगा हुआ महसूस करने लगी है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से टिक्काराम जूली से मांग करते हुए कहा कि राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता होने के नाते वे जनता की आवाज को राजस्थान विधानसभा में जोर-शोर से उठाकर डीजल-पेट्रोल पर वेट कम करवाकर राजस्थान की जनता को राहत प्रदान करवाएं। डीसीसी अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने एसोसिएशन की मांग को जायज बताते हुए नेता प्रतिपक्ष तक पहुंचाने के लिए आश्वस्त किया।
0 Comments