PULSE OF THE NATION

PULSE OF THE NATION
हर ख़बर सच के साथ

एनपी-एनसीडी 2-दिवसीय कार्यशाला का समापन

 एनपी-एनसीडी 2-दिवसीय कार्यशाला का समापन

 *चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने किया असंक्रामक रोगों के कारण, बचाव और उपचार सेवाओं की नवीन केंद्रीय गाइडलाइन्स और उपचार प्रोटोकोल्स का विमोचन*



जयपुर,  7 जून। प्रदेश में असंक्रामक रोगों के कारण, बचाव और उपचार सेवाओं की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नवीन गाइडलाइन्स का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने बुधवार को विमोचन किया। साथ ही उन्होंने असंक्रामक रोग जैसे कैंसर, डायबीटीज, हार्ट अटैक, स्ट्रोक, हाईपर टेंशन इत्यादि के उपचार संबंधी तकनीकी प्रोटोकोल्स का भी विमोचन किया। उन्होंने विस्वास व्यक्त किया है कि आधुनिक जीवनशेली के परिणाम स्वरूप हर दूसरा व्यक्ति इन जानलेवा साइलेंट किलर बीमारियों की गिरफ्त में आ रहा है और इस नवीन गाइडलाइन्स के अनुसार ही हर एक व्यक्ति की हैल्थ स्क्रीनिंग होगी और उसे पूरी परामर्श और उपचार सेवाएं निशुल्क उसके घर के पास ही उपलब्ध कराई जाएंगी। 


श्री मीना ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को जयपुर के स्थानीय होटल में असंक्रामक रोग से ग्रसित रोगियों की निरंतर देखभाल में सुधार एवं एकीकृत जनकेन्द्रीत सेवाएं विषय पर आयोजित दो-दिवसीय कार्यशाला का समापन पर  संभागी चिकित्सा अधिकारियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने विशेषकर कार्यशाला के संभागियों के साथ समस्त चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े कार्मिकों से अपील की है कि वह हर व्यक्ति को इन घातक रोगों के पहचान की जानकारी दें और उन्हें विस्वास दिलवाएं की ऐसी जानलेवा बीमारियों का निशुल्क उपचार प्रदेश में उपलब्ध है। यह कार्यशाला मंगलवार को शुरू हुई और बुधवार को इसका समापन हुआ। 

...

Post a Comment

0 Comments